Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 6, 2021

यूं ही RADHE की दीवानी नहीं बनीं दिशा पाटनी, सामने आया फिल्‍म का नया Video

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) 13 मई 2021 को एकसाथ थएटर्स और ओटीटी दोनों प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्‍म के तीन गाने और ट्रेलर पहले से ही धमाल मचा रहे हैं, जबकि अब फिल्‍म का नया डायलॉग प्रोमो भी रिलीज किया गया है। इस डायलॉग प्रोमो (Dialogue Promo) में सलमान और दिशा (Disha Patani) यानी राधे और दीया के बीच रोमांस की झलक देखने को मिल रही है। राधे पर फिदा हुईं दीया, कहा- स्‍वीट! 'राधे' का यह नया डायलॉग प्रोमो 30 सेकेंड का है। इसमें राधे सड़क किनारे लोगों की मदद कर रहा है, जबकि दीया उसके इस अंदाज को 'स्‍वीट' बताते हुए उसके गाल खींच रही है। पहले डायलॉग प्रोमो में राधे ने बच्‍चों से मांगी मदद इससे पहले भी फिल्‍म का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान खान बच्‍चों से क्राइम को खत्‍म करने के लिए मदद मांगते नजर आ रहे हैं। 'फिल्‍म की कमाई से कोरोना मरीजों की करेंगे मदद' RADHE की रिलीज से ठीक पहले सलमान खान फिल्‍म्‍स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने घोषणा की है कि वह इसकी कमाई कोरोना मरीजों की मदद में खर्च करने वाले हैं। इस नेक काम के लिए ‘गिव इंडिया' के साथ पार्टनरश‍िप की गई है। इसके तहत फिल्‍म के रेवेन्‍यू से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर (Oxygen cylinders), दवाइयां और वेंटिलेटर्स (Ventilators) की भी मदद की जाएगी। दोनों ही कंपनियों ने यह भी कहा कि इस कमाई से वह उन दिहाड़ी मजदूरों की भी आर्थ‍िक मदद करेंगे, जिनका काम कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ है। 'रिलीज टालने से बेहतर है कमाई को महामारी पर खर्च करें'सलमान खान फिल्‍म्‍स के प्रवक्‍ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'हमने यह भी महसूस किया कि फिल्म की रिलीज को रोकने से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी। बल्कि इसे रिलीज कर इसकी कमाई का इस्तेमाल महामारी से लड़ने की दिशा में करना ज्‍याद बेहतर और प्रैक्‍ट‍िकल तरीका है।' 249 रुपये में घर बैठे देख सकेंगे RADHEप्रभु देवा के डायरेक्‍शन में बनी 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और गोविंद नामदेव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्‍म को 13 मई से घर बैठे जीप्‍लेक्‍स, एयरटेल टीवी, डीटूएच और टाटा स्‍काई पर भी 'पे पर व्‍यू' फॉर्मेट में देखा जा सकता है। फिल्‍म देखने के लिए दर्शकों को हर बार 249 रुपये खर्च करने होंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RrQQRi

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot