शादी के कुछ दिन बाद ही सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)और डॉ. संकेत भोसले (Dr. ) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के जालंधर में शादी के सात फेरे लिए थे। अब शादी के 9 दिन बाद ही (FIR against Sugandha Mishra) दर्ज की गई है। सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने बताया था कि उनकी शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी लोग शामिल हुए थे, जिनका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था। अब खबर आ रही है कि फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि सुगंधा और संकेत भोसले की शादी में पाबंदी से भी ज्यादा भीड़ जुटी थी, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सुगंधा मिश्रा के अलावा होटल प्रबंधन पर भी केस दर्ज किया गया है और अब ऐक्ट्रेस के साथ-साथ होटल पर भी कार्रवाई होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eWyIar

No comments:
Post a Comment