निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई जतिन की 4 मई को कोरोना संक्रमण () के कारण मौत हो गई। एक तरफ जहां पूरा परिवार सदमे में हैं, वहीं निक्की तंबोली ने अब भाई के सपने को पूरा करने का फैसला किया है। निक्की ने फैसला किया है कि वह अब 'खतरों के खिलाड़ी 11' () करेंगी। निक्की तंबोली के यह बहुत ही मुश्किल वक्त है। निक्की के भाई की ख्वाहिश थी कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' में जाएं। निक्की तंबोली ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। अब वह फैसला कर चुकी हैं कि भाई के सपने को पूरा करने के लिए वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' जरूर करेंगी। निक्की तंबोली 6 मई को केप टाउन जा रही हैं। निक्की तंबोली इस वक्त बहुत भावुक हैं और दर्द से गुजर रही हैं। भाई जतिन को याद करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram) पर 'खतरों के खिलाड़ी 11' की ड्रेस में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। मुश्किल वक्त से गुजर रहीं निक्की निक्की तंबोली ने लिखा है, 'इस वक्त मैं अपनी लाइफ के उस स्टेज पर हूं जहां एक तरफ मेरी फैमिली है जो मेरे भाई की मौत के सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं और दूसरी ओर मेरे वर्क कमिटमेंट्स। एक तरफ मैं अपने करियर के पीक पर हूं और अगर मुझे करियर और फैमिली में से किसी एक को चुनना हो तो पहले फैमिली ही आती है। पर मेरे पैरंट्स, मेरे पापा ने मुझसे हमेशा कहा कि जाओ अपने सपने जीओ और उन्हें पूरा करो। मेरा विश्वास करो तुम्हे अपने सपने पूरा करते देख सबसे ज्यादा खुशी तुम्हारे भाई को होगी।' पढ़ें:'भाई, फैमिली और डर पर जीत हासिल करने जा रही हूं' निक्की तंबोली ने आगे लिखा है, 'मुझे याद है कि अस्पताल में भाई के ऐडमिट होने से पहले हमने 'खतरों के खिलाड़ी' को लेकर बात की थी और वह इसके लिए काफी एक्साइटेड था। मैं 'खतरों के खिलाड़ी' इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैंने इसके लिए पहले ही कमिट किया हुआ था और मैं हमेशा ही अपने काम के प्रति वफादार रही हूं। मैं जो कुछ भी हूं मेरे काम की वजह से हूं। कलर्स टीवी और एंडेमॉल के कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं। मैं जानती हूं कि मेरे लिए फैमिली क्या है। मैं सब लोगों के सामने स्ट्रॉन्ग बन रही हूं, पर मेरी फैमिली जानती है कि मैं किस दर्द से गुजर रही हूं। पर कहते हैं ना कि शो मस्ट गो ऑन। तो मैं अपने भाई, मेरी फैमली और अपने डर पर जीत हासिल करने के लिए जा रही हूं।' 'मेरा भाई अब मुझे ऊपर से देखेगा, सुरक्षा कवच बनेगा' 'मैं जानती हूं कि लाखों लोग मेरी फैमिली और भाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं अपने एंजल दादा के आशीर्वाद से सबकुछ हासिल करुंगी। मैं चाहती थी कि मेरा भाई अस्पताल से जल्दी घर आ जाए और मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' में देखे। पर ऐसा नहीं हुआ। अब वह मुझे ऊपर से देखेगा। भाई को खुश देखने के लिए मैं अपने दर्द से लड़ रही हूं और वह हमेशा मेरा सुरक्षा कवच बना रहेगा।' पढ़ें: बता दें कि निक्की तंबोली के भाई को 2-3 हफ्ते पहले लंग्स कोलैप्स होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद वहां उन्हें कोरोना, टीबी और निमोनिया जैसी बीमारियां सामने आईं। काफी कोशिशों के बावजूद भी निक्की तंबोली के भाई को बचाया न जा सका। भाई जतिन की मौत से सदमें में निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैन्स को इस बारे में जानकारी दी थी और फिर बाद में एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भाई की तकलीफों और दर्द के बारे में बयां किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xOuie9

No comments:
Post a Comment