जिन लोगों को बेसब्री से 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) का इंतजार था, उनके लिए खुशखबरी है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन () जल्द ही 'केबीसी' के नए सीजन () के साथ टीवी पर दस्तक देने आ रहे हैं। मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति 13' ( promo) का प्रोमो रिलीज किया है और उसके साथ ही रजिस्ट्रिशन की तारीख भी अनाउंस की है। 'उठाइए फोन और हो जाइए तैयार' सोनी चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन स्टेज पर एंट्री कर रहे हैं। साथ ही बताया गया है कि 'केबीसी 13' के लिए 10 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। '10 मई से 'केबीसी 13' के रजिस्ट्रेशन' (KBC 13 Registration) वीडियो शेयर कर सोनी चैनल ने ट्वीट में लिखा, 'आ रहे हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी के सवाल। तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्यूंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन।' 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के लिए 10 मई से पूछे जाने वाले सवाल कितने बजे टेलिकास्ट किए जाएंगे और किस तरह उनका जवाब देना है, इसकी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी। कहां होगी 'केबीसी 13' की शूटिंग (KBC 13 Shoot and on-air date) बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन कोरोना काल के दौरान 28 सितंबर को ऑन-एयर किया गया था। कोरोना के बीच सेट पर अमिताभ बच्चन ने पीपीई किट और सभी कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए शूटिंग की थी। इस बार भी कुछ इसी तरह शूट किया जाएगा। खबर है कि 'केबीसी 13' को बायो बबल बनाकर शूट किया जाएगा। पर शूट कहां और किस लोकेशन पर होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13' इस साल भी सितंबर में ऑन-एयर हो सकता है। पिछले सीजन में हुए थे कई बदलाव, नई लाइफलाइन की एंट्री (Changes in KBC 13) कोरोना के कारण पिछले सीजन यानी 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में कई बदलाव किए गए थे और लाइफलाइन में भी चेंज थे। पिछले सीजन में कंटेस्टेंट्स के सिलेक्शन के लिए ऑनलाइन ऑडिशन किए गए। लाइव ऑडियंस का कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया गया था। वहीं 'Audience Poll' लाइफलाइन की जगह नई लाइफलाइन 'Video A Friend' शुरू की गई थी। इसमें हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट्स डिजिटल माध्यम से घर बैठे दोस्तों से मदद ले सकता है। Fastest Finger First में हुआ था सबसे बड़ा बदलाव सबसे बड़ा बदलाव 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' (Fastest-Finger-First) राउंड में किया गया था। है। 'केबीसी 12' की क्रिएटिव प्रड्यूसर और शो रनर सुजाता संघमित्रा ने बीते साल ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि अभी तक 10 कंटेस्टेंट्स इस राउंड में हिस्सा लेते थे, लेकिन कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के लिए संख्या घटाकर 8 कर दी गई है। वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट और हॉट सीट के बीच की दूरी भी बढ़ा दी गई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ei9hRh

No comments:
Post a Comment