पिछले काफी समय से साउथ की सुपरहिट फिल्म '' का हिंदी रीमेक () चर्चा में है। पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में ( ) और () लीड रोल में होंगे। जब मेकर्स इसका अनाउंसमेंट करने वाले थे तभी आमिर खान ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। फिर उस रोल के लिए () का चयन किया गया। अब खबर आ रही है कि रितिक रोशन भी इस फिल्म को छोड़ सकते हैं। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि जब तक रितिक रोशन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहा जाना मुश्किल है। रितिक पहले आराम से इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए थे मगर जब सब कुछ फिक्स हो गया था तभी लॉकडाउन हो गया। अब लगता है कि रितिक ने अपना मन बदल लिया है और वह इस फिल्म को शायद ही करें। यह भी कहा जा रहा है कि रितिक को एक वेब सीरीज का भी ऑफर मिला है जो 'द नाइट मैनेजर' का हिंदी अडैप्टेशन होगी। इस साल के अंत तक रितिक अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' की भी शूटिंग शुरू कर देंगे। उसके बाद उन्हें अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'कृष 4' के लिए डेट्स चाहिए होंगी। ऐसे में रितिक 'विक्रम वेधा' और इस वेब सीरीज में से किसी एक में ही काम कर सकते हैं। फिर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में विजय सेतुपति ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो रितिक रोशन निभाने वाले थे। आर माधवन ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जो सैफ अली खान को दिया गया है। डायरेक्टर नीरज पांडे ने इस सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने के लिए राइट्स खरीदे थे। जहां तक रितिक की बात है तो वह पिछली बार अपनी सुपरहिट फिल्म 'वॉर' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aYD9jN

No comments:
Post a Comment