साउथ इंडियन फिल्मों के पॉप्युलर ऐक्टर (Siddharth) इस समय लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने बीजेपी पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए थे, वहीं अब 'रंग दे बसंती' फेम ऐक्टर ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) की तुलना आतंकवादी (Ajmal Kasab) से कर दी है। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी सूर्या आतंकी अजमल कसाब से ज्यादा खतरनाक हैं। हालांकि, इसके बाद सिद्धार्थ को ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है। सिद्धार्थ ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'तेजस्वी सूर्या सिर्फ एक दशक पुराने अजमल कसाब से कहीं अधिक खतरनाक हैं।' बताते चलें कि अजमल कसाब आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवानों ने आतंकवादी अजमल कसाब को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे बाद में 21 नवंबर 2021 को मुंबई के यरवदा जेल में फांसी दी गई थी। अभी कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ ने ट्वीट कर बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘मेरा फोन नंबर तमिल नाडु बीजेपी मेंबर और बीजेपी तमिल नाडु आईटी सेल ने लीक किया है। पिछले 24 घंटे में अब तक 500 से भी ज्यादा गालियां और जान से मारने की धमकी, रेप कॉल्स अभी तक मेरे और मेरे परिवार के पास आ चुकी है। मैंने इन सारे नंबर्स को रिकॉर्ड (जिसमें बीजेपी और डीपी के लिंक भी हैं) कर लिया है और पुलिस को दे दिया है। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश जारी रखो।’ बता दें कि तेजस्वी सूर्या कर्नाटक में बेंगलुरु साउथ से भाजपा के सांसद हैं। इसके अलावा वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेजस्वी सूर्या की गिनती बीजेपी के फायरब्रांड युवा नेताओं में की जाती है। गौरतलब है कि तेजस्वी सूर्या, विधायक सतीश रेड्डी, रवि सुब्रमण्या और उदय गरुडचर ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि दक्षिण जोन के कोविड-19 वॉर रूम के कुछ कर्मचारी बिना लक्षण वाले मरीजों के नाम पर बिस्तर की बुकिंग कर अन्य मरीजों को बेच रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3enWOeV

No comments:
Post a Comment