'किंग खान' शाहरुख (Shah Rukh Khan) बॉलिवुड के उन चुनिंदा ऐक्टर्स में शुमार हैं, जिन पर दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार लुटाया है। शाहरुख खान टीवी पर नाम कमाने के बाद फिल्मों में आए थे। 29 साल पहले 'दिल आशना है' से बॉलिवुड डेब्यू करने वाले शाहरुख ने अपने करियर में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। उन्हें बॉलिवुड का 'बादशाह' कहा जाने लगा। लेकिन इसके साथ ही शाहरुख को लेकर कई तरह की अफवाहें (Rumours) भी उड़ीं। प्रियंका चोपड़ा के साथ लिंक-अप से लेकर बायसेक्सुअल (Bisexual) होने तक, शाहरुख खान को लेकर तमाम तरह की बातें हुईं। खास बात यह रही कि शाहरुख ने हर बार उतनी ही साफगोई ने इन अफवाहों, विवादों और चर्चाओं का जवाब भी दिया।'किंग खान' शाहरुख (Shah Rukh Khan) को लेकर कई तरह की अफवाहें (Rumours) उड़ीं। प्रियंका चोपड़ा के साथ लिंक-अप से लेकर बायसेक्सुअल (Bisexual) होने तक, शाहरुख ने हर बार अफवाहों, विवादों और चर्चाओं का तगड़ा जवाब भी दिया।

'किंग खान' शाहरुख (Shah Rukh Khan) बॉलिवुड के उन चुनिंदा ऐक्टर्स में शुमार हैं, जिन पर दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार लुटाया है। शाहरुख खान टीवी पर नाम कमाने के बाद फिल्मों में आए थे। 29 साल पहले 'दिल आशना है' से बॉलिवुड डेब्यू करने वाले शाहरुख ने अपने करियर में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। उन्हें बॉलिवुड का 'बादशाह' कहा जाने लगा। लेकिन इसके साथ ही शाहरुख को लेकर कई तरह की अफवाहें (Rumours) भी उड़ीं। प्रियंका चोपड़ा के साथ लिंक-अप से लेकर बायसेक्सुअल (Bisexual) होने तक, शाहरुख खान को लेकर तमाम तरह की बातें हुईं। खास बात यह रही कि शाहरुख ने हर बार उतनी ही साफगोई ने इन अफवाहों, विवादों और चर्चाओं का जवाब भी दिया।
1991 में गर्लफ्रेंड गौरी से रचाई थी शादी

शाहरुख खान ने 1991 में गौरी खान (Gauri Khan) से शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं- सुहाना, आर्यन और अबराम। खान परिवार एक खुशहाल जीवन जी रहा है। मुंबई में उनका आशियाना 'मन्नत' फैन्स के लिए किसी दरगाह से कम नहीं है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब शाहरुख खान को लेकर ऐसी चर्चाएं चल पड़ीं कि वह बायसेक्सुअल हैं। यानी उनकी महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी दिलचस्पी है।
शाहरुख ने चर्चाओं को बताया 'बकवास'

हमारे सहयोगी ETimes के साथ बातचीत में एक बार शाहरुख ने इन अफवाहों पर बात की थी। ऐक्टर ने इन चर्चाओं को बेबुनियाद बताते हुए न सिर्फ खारिज किया, बल्कि इसे बकवास भी बताया। शाहरुख ने कहा, 'क्या बकवास बात है। मैं पुरुषों के साथ नहीं करता। मैं किसी दूसरी महिलाओं के साथ भी नहीं करता। मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं और खुश हूं।'
शाहरुख बोले- मैं ट्राय-सेक्सुअल हूं

शाहरुख खान ने अपनी बातचीत में आगे मशहूर टीवी शो 'सेक्स इन द सिटी' के मशहूर डायलॉग की तरह हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं ट्राय-सेक्सुअल (Try-Sexual) हूं। मैं हर वह चीज ट्राय करता हूं, जो सेक्सुअल है। अरे नहीं, नहीं। (हंसते हुए) इसे हटा देना।'
2018 में 'जीरो' में आए थे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार पर्दे पर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं। 2018 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और अब शाहरुख 'पठान' की तैयारी में जुटे हैं।
'पठान' में दीपिका के साथ धमाकेदार ऐक्शन

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर चुके हैं। वह इससे पहले 'वॉर' फिल्म के लिए चर्चा में रहे हैं। पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी है। यह एक हाई-ऑक्टेन ऐक्शन फिल्म होगी। बताया जाता है कि फिल्म में जॉन अब्राहम को बतौर विलेन कास्ट करने की तैयारी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nSLB9h

No comments:
Post a Comment