भारत इस समय कोरोना महामारी () की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हर तरफ कोहराम मचा हुआ है। इस सकंट के समय में तमाम बॉलिवुड सिलेब्स हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। अब पाकिस्तानी ऐक्टर और सिंगर () ने एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें वे भारत के लोगों के प्रार्थना कर रहे हैं। अली जफर ने अपने मैसेज में कहा, 'भारत के लोगों, जिस मुश्किल हालात और दर्द से आप लोग गुजर रहे हैं उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यहां पाकिस्तान में भी लोग बहुत परेशान हैं। लेकिन शायद यहीं मुश्किल घड़ियां होती हैं, जिसमें हम देखते हैं और सीखते हैं कि इंसानियत क्या है और इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं होता। इस मुश्किल वक्त और घड़ी में मैं और पाकिस्तानी आपके साथ खड़े हैं, और आपके लिए दुआ कर रहे हैं।' अली जफर ने आगे कहा, 'हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारी मुश्किलें जल्द ही दूर हो जाएं और भारत, पाकिस्तान और दुनिया में हर जगह खुशियां हों। आइए सभी एक साथ खड़े हों और इन कठिन समय के दौरान एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करें।' अली जफर ने बॉलिवुड में एक ऐक्टर के तौर पर कई फिल्मों में काम किया है। अली जफर ने 'डियर जिंदगी', 'तेरे बिन लादेन', 'मेरे ब्रदर की दुल्हनिया', 'चश्मे बद्दूर', 'टोटल सियापा' और 'किल दिल' सहित कई फिल्मों में किया है। ऐक्टिंग के साथ ही वह अच्छे सिंगर भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ti3gIM

No comments:
Post a Comment