हिना खान इस वक्त बहुत सदमे में हैं। जिस इंसान पर वह जान छिड़कती थीं, जिसके साथ मिलकर वह खूब शरारत करती थीं, जिसने उनका हर पल साथ दिया, वही उन्हें छोड़कर चला गया। हिना खान के पापा का हाल ही कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। हिना खान अपने पापा को घर पर अच्छा-भला छोड़कर काम पर गई थीं। वह कश्मीर में थीं तो तभी पापा के निधन की खबर मिली।हिना खान अपने पापा को बहुत मिस कर रही हैं। हिना ने उनके साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर बताया है कि पापा कैसे थे। हिना खान के पापा का हाल ही कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। (Pics: Instagram@realhinakhan)

हिना खान इस वक्त बहुत सदमे में हैं। जिस इंसान पर वह जान छिड़कती थीं, जिसके साथ मिलकर वह खूब शरारत करती थीं, जिसने उनका हर पल साथ दिया, वही उन्हें छोड़कर चला गया। हिना खान के पापा का हाल ही कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। हिना खान अपने पापा को घर पर अच्छा-भला छोड़कर काम पर गई थीं। वह कश्मीर में थीं तो तभी पापा के निधन की खबर मिली।
'बहुत याद आती है आपकी पापा'

इस तस्वीर के साथ हिना खान ने लिखा है, 'मुझे पता नहीं मैं क्या लिखूं। आपको बहुत मिस कर रही हूं।'
यादें याद आती हैं...

हिना खान पापा को बहुत मिस कर रही हैं। उन्हें याद करते हुए हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा संग कुछ पुरानी तस्वीरें और यादें शेयर की हैं, जिन्हें देख किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं।
'हमेशा मुस्कुराते रहना मेरे एंजल'

इस तस्वीर में हिना खान, पापा के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हैं और साथ में लिखा है, 'जन्नत में हमेशा मुस्कुराते रहना मेरे एंजल।'
हिना ने बताया कैसे थे उनके पापा

इन तस्वीरों के साथ हिना खान ने पापा से जुड़ी यादें और बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि उनके पापा कितने जिंदादिल थे। वह हर पल को तस्वीरों में कैद करना पसंद करते थे। उनके जैसा कोई नहीं था।
20 अप्रैल को कार्डिएक अरेस्ट से निधन

हिना खान के पापा का 20 अप्रैल को निधन हो गया था। उस वक्त हिना खान मुंबई में नहीं थीं। वह कश्मीर में एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। जैसे ही खबर मिली तो वह तुरंत ही वापस लौट आई थीं। कुछ दिन बाद ही हिना खान कोरोना पॉजिटिव हो गईं और क्वारंटीन में थीं।
फैन्स के साथ बांटा दुख

पापा के निधन से टूटीं हिना ने फैन्स के साथ अपना दुख बांटते हुए लिखा था, 'मेरे प्यारे पापा असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हम सबको छोड़कर चले गए। इस मुश्किल वक्त में आप सभी ने मेरा और मेरे परिवार का बहुत सपोर्ट किया। इसके लिए मैं आप सब की आभारी हूं।'
हर पल पापा ने किया सपॉर्ट

हिना खान, अपने पापा के बहुत करीब थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पापा ने ही उन्हें दिल्ली से मुंबई आने और ऐक्टिंग में करियर बनाने में सपॉर्ट किया था। सिर्फ हिना खान के पापा को ही इसकी जानकारी थी कि बेटी दिल्ली से मुंबई ऐक्ट्रेस बनने जा रही है। हिना के सपने के ही खातिर पापा, परिवार के साथ मुंबई आए और हर पल साथ दिया और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं।
अब बस यादों में...

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tm5nLt

No comments:
Post a Comment