Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 6, 2021

Video: 'मुर्गा-मुर्गी प्‍यार से देखे...', नीतू कपूर ने शेयर की बचपन की याद, 'समधन' बोली- OMG!

बॉलिवुड की दिग्‍गज ऐक्‍ट्रेस नीतू कपूर () ने महज 8 साल की उम्र में फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था। 1966 में 'सूरज' और 'दस लाख' जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाली नीतू कपूर अब 62 साल की हैं। अपने 5 दशक से भी लंबे करियर में नीतू कपूर ने एक से एक बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया। लेकिन बचपन की कुछ ऐसी यादें होती हैं, जो हमेशा जेहन में रह जाती हैं। इंस्‍टाग्राम पर नीतू कपूर ने बाल कलाकार के रूप में अपनी ऐसी ही एक याद शेयर की है। मजेदार बात यह है कि फिल्‍म 'दो कलियां' (Do Kaliyaan) के इस वीडियो को देखकर वह खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं। नीतू ने फिल्‍म के सॉन्‍ग 'मुर्गा-मुर्गी प्‍यार से बोले...' का क्‍ल‍िप शेयर किया है। फिल्‍म में डबल रोल में थीं नीतू कपूर 'दो कलियां' फिल्‍म में नीतू कपूर का डबल रोल था। वह तब नीतू सिंह हुआ करती थीं। 1980 में ऋष‍ि कपूर से शादी के बाद वह नीतू कपूर बन गईं। नीतू कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ऐक्‍ट्रेस क्यूट अंदाज में गाने पर लिप्‍स‍िंग कर रही हैं। नीतू कपूर के इस वीडियो पर होने वाली समधन यानी आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) से लेकर बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी तक ने कॉमेंट किया है। 'चेहरे पर थोपा है ढेर सारा मेकअप' नीतू कपूर ने 'दो कलियां' फिल्म के 'मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे' गाने से क्लिप को शेयार करते हुए लिखा है, 'उस वक्‍त भी चेहरे पर बहुत सारा मेकअप थोपा हुआ था।' सोनी राजदान ने इस वीडियो पोस्‍ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'ओएमजी, आपको पता है कि आप बिल्कुल नहीं बदली हैं! तब और आज वैसी ही क्यूट।' बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, 'सबसे प्यारी।' जबकि सबा पटौदी ने लिखा, 'मेरी पसंदीदा नीतू आंटी की फिल्म- दो कलियां... सुरक्षित रहिए।' 'रणबीर कपूर और नीतू कपूर की आंखें सेम टू सेम'एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए नीतू कपूर से पूछा, 'क्‍या आप बता सकती हैं क‍ि तब आपकी उम्र क्‍या थी?' नीतू कपूर ने जवाब दिया- 8 साल। एक अन्‍य फैन ने लिखा है, 'ओएमजी, लगता है रणबीर में आपके जीन्‍स ज्‍यादा हैं। बिल्‍कुल एक जैसी आंखें।' 30 अप्रैल को थी ऋष‍ि कपूर की पहली पुण्‍यतिथ‍िनीतू कपूर के पति और दिग्‍गज ऐक्‍टर ऋष‍ि कपूर को बीते साल ही कैंसर से निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही 30 अप्रैल 2021 को ऋष‍ि कपूर की पहली बरसी थी। इस मौके पर नीतू कपूर ने घर में पूजा रखी थी। रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक इस मौके पर नीतू कपूर से मिलने पहुंचे थे। अनिल कपूर, वरुण धवन के साथ 'जुग जुग जियो' नीतू कपूर बीते दिनों कोविड पॉजिटिव भी पाई गई हैं। वह ऋषि कपूर के निधन के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। नीतू कपूर जल्‍द ही अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ 'जुग जुग जियो' फिल्‍म में नजर आएंगी। राज मेहता के डायरेक्‍शन में बनी रही इस फिल्‍म की शूटिंग पंजाब में हो रही थी। फिल्‍म के सेट पर कोरोना का कहन बरसा था। डायरेक्‍टर से लेकर कई आर्टिस्‍ट संक्रमण का श‍िकार हुए थे। यह फिल्‍म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tx8xMR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot