कोरोना के लिए लगाए लॉकडाउन में 9 दिन बाकी है। प्रशासन ने सिर्फ दूध, सब्जी और मेडिकल दुकानों को सुबह 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। बाकी दुकानों को बंद रखे जाने के आदेश के बावजूद कुछ दुकानदार बाज नहीं आ रहे और चोरी-छिपे दुकानें खोलकर धंधा कर रहे हैं। उन पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही हैं। ऐसे में दूसरे दुकानदारों के हौसले बढ़ रहे हैं।
सुबह 7 से 11 बजे के बीच आवश्यक दुकानों के साथ जूते, कपड़े, हार्डवेयर, सीमेंट सरिये की दुकानें खुल रही हैं। प्रशासन के 11 बजे बाद आने के चलते लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे और 11 बजे बाद घर चले जाते हैं। प्रशासन के डर से दुकानदार जल्दी लोगों को बुलाकर व्यापार कर रहे हैं। इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन लोग काम धंधा बंद नहीं कर रहे है। अगर लोगों ने ऐहतियात नहीं बरती तो आगे परेशानी झेलना पड़ेगी। एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने कहा बार-बार समझाइश के बाद भी कुछ लोग बाजार खुलने की छूट का बेवजह फायदा उठा रहे हैं। कुछ व्यापारियों के व्यापार की शिकायत मिली है, छापेमार कार्रवाई कर दुकानें सील की जाएगी।
लॉकडाउन के बीच सीमेंट दुकान संचालक दुकान खोलकर काम कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XexdwS

No comments:
Post a Comment