_photocaption_रावटी | नाहरपुरा टेकरी पर आग लगने से जलाऊ लकड़ी, कंडे, घास व अन्य सामान जल गया। रविवार दोपहर 1 बजे आग में मोहन फूला भूरिया, शंभु व दिलीप के रखे घास, कंडे, जलाऊ लकड़ी जल गई। वन विभाग की भूमि में पशुओं के लिए रखे घास पुले जलाने की नीयत से अज्ञात व्यक्ति ने टेकरी पर आग लगा दी। ग्रामीणों ने सीमित साधनों से आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना पर सैलाना व धामनोद के फायर ब्रिगेड की लॉरी पहुंची और आग पर काबू पाया।*photocaption*
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UI4m2q

No comments:
Post a Comment