आगर-मालवा | कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर संजय कुमार को कानड़ निवासी कनीज बी ने आवेदन देकर बताया कि वह 70 साल की विधवा महिला है। बेटा मजदूरी के लिए बाहर गया है। उसकी बहू आए दिन झगड़ा व मारपीट करती है। इतना ही नहीं गाली-गलौच व मारपीट करके घर से निकाल दिया है। कनीज बी ने गुजारा भत्ता दिलाए जाने की मांग की।
कलेक्टर कुमार ने आगर एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे को कनीज बी की समस्या के निराकरण का जिम्मा सौंपा। न्यू बस स्टैंड तलाई में दुकान चलाने वाली महिला बबीता ने आवेदन देकर बताया कि नपा से उसने यह दुकान ली थी। दुकान के सामने 2 गुमटी वालों ने कच्चा व पक्का निर्माण कर रखा है। महिला ने दुकान के सामने से अतिक्रमण हटवाएं जाने की मांग की है।
कमलाबाई पति मांगीलाल सोनी निवासी आगर ने आवेदन दिया कि उसके नाम गांव के कांकर में जमीन है। जहां बोई गई सोयाबीन फसल अतिवृष्टि से नष्ट हो गई थी। इसका हल्का पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर नुकसानी प्रतिवेदन बनाया गया था। पटवारी द्वारा मांगे जाने पर सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। महिला ने मुआवजा दिलाने की मांग की है। वार्ड 12, केवड़ा स्वामी आगर के रहवासियों ने आवेदन देकर बताया कि केवड़ा स्वामी रोड पर ठेकेदार द्वारा सीमेंट कांक्रीट का आधा-अधूरे निर्माण कर बीच छोड़ दिया गया है। इससे रोड उबड़-खबड़ होने से वार्डवासियों को परेशानी हो रही है। निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए। जनसुनवाई में 81 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ, एडीएम एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अवधेश
शर्मा आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/328TvRm

No comments:
Post a Comment