
आगर मालवा | डिविजनल कमांडेंट प्रीतिबाल सिंह ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आगर का वार्षिक निरीक्षण मंगलवार को किया। डिविजनल कमांडेंट ने सम्मान गार्ड की सलामी ली। सलामी के बाद परेड का निरीक्षण किया। जिन जवानों का टर्नआउट अच्छा पाया गया उन्हें पुरस्कृत किया। जवानों ने मार्च पास्ट किया। नीलकंठेश्वर स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट के दौरान बैंड पर प्रस्तुति दी। डिविजनल कमांडेंट ने नगर सैनिकों की कीट भी देखी। जिनकी कीट अच्छी पाई गई उन्हें पुरस्कृत किया। कमांडेंट सिंह ने जवानों से कहा कि निजी कार्यालय बिल्डिंग में होने के बाद आपने अच्छी साज-सज्जा की है। उन्होंने जवानों के परिश्रम की सराहना करने के बाद उनकी समस्या पूछी व जिनका मौके पर निराकरण हो सकता था उसका निराकरण किया। निरीक्षण के दौरान डिविजनल कमांडेंट हर्ष कुमार जैन मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Gf5Ps
 
 
 
No comments:
Post a Comment