Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, February 19, 2020

पहले मामा से कट्‌टे बनाना सीखा फिर 10 कट्टे टापरी में बैठकर बनाए, गिरफ्तार


आगर पुलिस ने कच्चे रास्ते पर बनी टापरी में बैठकर देशी कट्टे बनाने वाले आरोपी को पकड़ा है। उसके कब्जे से 10 देसी 12 बोर के कट्टे, सिक्स राउंड 32 बोर की एक रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का अधबना कट्टा तथा अवैध हथियार बनाने के उपकरण जैसे रेतड़ी, पाइप, हाथ भट्टी पंखा, हथोड़ी, छीनी, स्माभू, सरिया, लोहे की प्लेट, चिमटा, संडासी, पेचकस आदि बरामद किया है। आरोपी दिनेश पिता नारायण सिंह लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम थड़ौदा गांव से हड़ाई के बीच कच्चे रास्ते में बनी टापरी में हथियार बनाता था।

मंगलवार को अजाक मीटिंग हॉल में एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगर थाना प्रभारी पीएन शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव थड़ौदा का दिनेश अवैध हथियार बना रहा है। सोमवार रात पुलिस ने दबिश दी तो वह देशी कट्टा बनाते हुए मिला। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाने लाई। थाने में सिंह ने भी आरोपी दिनेश से बात की। आरोपी दिनेश ने अवैध हथियार बनाने का काम गांव भ्याना में रहने वाले मामा से सीखा था।

कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

आरोपी दिनेश को पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शर्मा के अलावा एएसआई चंदर सिंह खजुरिया, प्रधान आरक्षक अजय जाट, बलराम जाट, आरक्षक अजय पाल सिंह, दीपक सोलंकी, लोकेश जाटवा, महेश पाटीदार, कृष्णानंद, महेंद्र व शैलेंद्र को 5 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की। पत्रकारवार्ता के दौरान एएसपी प्रदीप पटेल आदि मौजूद थे। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि आरोपी को न्यायाधीश सत्यम पांडेय के न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा था। न्यायालय ने 3 दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया है।


ढाई हजार से 5 हजार रुपए तक में बेचता था कट्टे

पूछताछ में आरोपी दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह ढाई से लेकर 5 हजार रुपए तक में इन कट्टों को बेचता था। ग्राहक देखकर ही आरोपी दिनेश कीमत बताता था। एसपी सिंह का कहना है कि आरोपी देशी कट्टे के साथ ही रिवाल्वर बनाने में भी माहिर है। इसने किन-किन लोगों को अवैध हथियार बेचे थे, इसकी पूरी जांच की जाएगी। 16 जनवरी को आगर पुलिस ने गुफा बर्डा के पास सारंगपुर निवासी जाकिर उर्फ भोला को 4 देशी पिस्टल के साथ बरामद किया था तथा बाद में पिस्टल बनाने वाले सिकलीगर को खरगोन से गिरफ्तार किया था। पुलिस इस मामले में अवैध हथियार खरीदने वाले ज्यादा लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी लेकिन एसपी सिंह का कहना है कि आरोपी दिनेश द्वारा बताए गए लोगों की धरपकड़ की जाएगी तथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी का यह भी कहना है कि विधानसभा उप चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो अवैध हथियार तो बनाए नहीं जा रहे है इस एंगल से भी जांच की जाएगी।

महिलाओं को दी दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी

तनोड़िया | सहेली सामुदायिक संस्था में आजीविका मिशन अंतर्गत चलाए जा रहे स्व सहायता समूह की महिलाओं को वॉटर ओआरजी के सहयोग से चलाए जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत बिना बिजली से चलने वाले पानी के फिल्टर की जानकारी दी गई। इसमें महिलाओं को दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए वाटर फिल्टर का प्रदर्शन देकर घरों में साफ पानी की उपयोगिता समझाई। इस अवसर पर आजीविका मिशन से प्रेमसिंह जमरिया, भरत शोभाकार, वॉटर ओआरजी संस्था की प्रियंका धोंगड़े, राकेश मीणा आदि मौजूद थे।

उज्जैन पुलिस भी कर चुकी गिरफ्तार

एसपी द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि करीब ढाई साल पहले दिनेश को उज्जैन पुलिस ने 6 कट्टों के साथ बरामद किया था। दिनेश इन कट्टों को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने जा रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद दिनेश करीब 2 माह भैरूगढ़ जेल में भी रहा। पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि वह हर समय अवैध हथियार नहीं बनाता है लेकिन एसपी का कहना है कि करीब 4 साल से अवैध हथियार बनाने वाले दिनेश से इतनी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद होने से यह पता चलता है कि आरोपी इस अवैध कारोबार को लगातार कर रहा है।

जानकारी देते एसपी मनोज कुमार सिंह, पीछे पुलिस गिरफ्त में आरोपी दिनेश।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agar News - mp news first learned to make katte from maternal uncle then made 10 kattas by sitting in tapri arrested
Agar News - mp news first learned to make katte from maternal uncle then made 10 kattas by sitting in tapri arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V34Kcd

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot