दरगाह मोहल्ले के रहवासियों ने बताया मोहल्ले में शकील कबाड़ी की अंडे की दुकान है। बदबू से हम परेशान है। सोमवार को नगरपरिषद अमले ने दुकान को सील कर दिया। वहीं शकील की अन्य दुकान जो नागेश्वर रोड पर स्थित है। उसे बंद करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। नप के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी असद खान ने बताया लोगों की शिकायत पर दुकान सील की है। नगर की सभी मटन दुकानों को निर्माणाधीन स्लाटर हाउस में जगह आवंटित की जाएगी। दुकानदार ने बताया कई दुकानें भरे बाजार में लग रही है। नई दुकान शुक्रवार को ही शुरू की है। मेरे पास याराना अंडा सेंटर के नाम से पंजीयन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NYGR1x

No comments:
Post a Comment