आमला| कभी एक साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अब अपने कामकाज में जुट गए हैं, लेकिन जब भी सबका मिलने-जुलने का मन हो तो लोगों की मदद का बहाना बनाकर आज भी एक मंच पर आ जाते हैं। इसके लिए वे दूर-दराज से अपने कामकाज छोड़कर पहुंचते हैं। सोमवार को भी इन युवक-युवतियों ने ऐसी ही एक मदद को बहाना बनाया और एक मंच पर इकट्ठा हो गए। बोड़खी के गुरुनानक स्कूल के 1997-98 में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के उडान ग्रुप ने एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटे। कार्यक्रम फोरलेन के पास स्थित अंबाड़ा गांव में आयोजित किया था। आयोजन समिति की शाेभा भावसार अाैर रीना जायसवाल ने बताया कि यहां 70 बच्चों को स्वेटर बांटे गए हैं। स्कूल में अधिकांश गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं। ग्रुप के विक्की गुगनानी, मुकुल धनेश्वर आदि ने बताया कि इससे पहले समिति 5 बार रक्तदान शिविर अाैर आदिवासी अंचल में जरूरतमंद बच्चों को कपड़े बांट चुके हैं, लेकिन सोमवार सहित पूर्व में आयोजित कार्यक्रम के लिए विदेश में कार्यरत छात्र-छात्राओं ने भी मदद भेजी। यह मदद समय-समय पर भेजी जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32XW6w0

No comments:
Post a Comment