Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, November 19, 2019

अब पंचायत में ही बनेगा आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र और खसरा-खतौनी

लोक सेवा केंद्र के संबंध में चर्चा करते अधिकारी कर्मचारी।

आज से प्रारंभ होंगे केंद्र

यह केंद्र मंगलवार से प्रांरभ हो जाएंगे। इसके लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति ईगर्वनेंस द्वारा की जाऐगी। इस कर्मचारी का नाम पंचायत सखी रखा गया है। यानि कंप्यूटर आॅपरेटर के पद पर महिला कर्मचारी ही नियुक्ति होगी। पंचायत भवन में केंद्र चलेगा अगर कहीं पंचायत भवन निर्माणाधीन अथवा खस्ता हाल पड़ा है तो वहां स्कूल के एक कमरे का उपयोग किया जाऐगा। पंचायत सचिव इसके संचालन हेतु संसाधन एंव बिजली उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए जवाब देह होगा।

सेंवढ़ा ब्लाॅक की हर तीसरी पंचायत में प्रांरभ हो रहे लोक सेवा केंद्र

भास्कर संवाददाता | सेंवढ़ा

91 पंचायतों वाली जनपद पंचायत सेंवढ़ा की 30 पंचायतों में लोक सेवा केंद्र 19 नवंबर से प्रांरभ होगा। इन पंचायतों में लोगों के लिए जरूरी आय, मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु फार्म भरने तथा निर्धारित तिथि के उपरांत प्रमाण पत्र मिलने की सुविधा होगी। अब तक इन सेवाओं के लिए तहसील मुख्यालय पर मौजूद लोक सेवा केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था। ग्रामीण क्षेत्र में खुलने वाले इन केद्रों को महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के नाम से जाना जाएगा।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा लिए गए इस बड़े निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा होगा। शासन के निर्णय के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 13 नवंबर को पत्र जारी कर समूचे प्रदेश में एक साथ पंचायतों में ग्राम सेवा केंद्र कामन सर्विस सेंटर की तर्ज पर प्रांरभ करवाने हेतु उचित कार्रवाई के आदेश दिए थे। और इसके पालन में जनपद पंचायत द्वारा छह दिन में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं। डिजिटल इंडिया के तहत यह केंद्र उन्हीं पंचायतों में प्रांरभ हो रहे हैं जहां कम्प्यूटर, इंटरनेट तथा अन्य संसाधन उपलब्ध है। हालांकि कुछ ऐसी जगह जहां संसाधन नहीं है वहां इनकी व्यवस्था की जा रही है। नियमानुसार 2500 से अधिक आबादी वाली हर पंचायत मुख्यालय पर यह केंद्र खुलने है। पर सेंवढ़ा में इससे भी कम आबादी के कई पंचायतों को यह सौगात मिलेगी।

इन पंचायतों को होगा लाभ

सेंवढ़ा ब्लाक में थरेट, दिगुवां, सेंगुवां, देलुआ, जुझारपुर, भगुवापुरा, भरसूला, कुदारी, डिरोलीपार, बरजोरपुरा, सिलोरी, बेरछा, खड़ौआ, हेतमपुरा, पड़री, नहला, रूवाहा, रूहेरा, खमरोली, रामपुरा खुर्द, सुनारी, बागपुरा, कुलैथ, टोड़ा पहाड़, पचोखरा, बागपुरा, ग्यारा, मगरोल, भरौली, दोहर एवं ऊंचिया में यह केंद्र 19 सितम्बर से खोले जाऐंगे।

लोगों को इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

इन केंद्रों पर खसरा, नक्सा, आय, मूलनिवासी, जाति, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की सेवा लोकसेवा केंद्र की तर्ज पर निर्धारित समयावधि में दी जाऐगी। इसके अलावा कोरबैंकिंग, रेलवे टिकिट, हवाई यात्रा टिकिट, हितग्राही के भुगतान से संबंधित सेवा तथा केवल कनेक्शन के रीचार्ज जैसी सुविधा भी जल्द ही चालू होगी। इतना ही नहीं यह केंद्र पंचायत विभाग से संबंधित सभी प्रकार की नई जानकारियों से अपडेट रहेंगे। ताकि लोगों को जनपद पंचायत या जिला पंचायत के चक्कर न काटने पड़ें।

30 पंचायतों में चालू कराने की तैयारी पूरी हुई

सेंवढ़ा ब्लाॅक की 30 पंचायतों में केंद्र खोलने की पूरी प्रक्रिया की जा चुकी है। 19 नवंबर से केंद्र प्रांरभ हो जाएंगे। पंचायत सखी की व्यवस्था ईगर्वनेंस से मिलनी है बाकी सभी जिम्मेदारी पंचायत विभाग की रहेगी। पंचायतों के पास मौजूद उपकरणों का उपयोग इस कार्य के लिए किया जाएगा। कपिल तिवारी,एपीओ जनपद पंचायत सेंवढ़ा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhguvapura News - mp news now income caste native certificate and measles khatauni will be made in panchayat itself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnCdNU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot