Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, November 18, 2019

बच्चों के बनाए स्टार डिस्को, भूत बंगला रहे आकर्षण का केंद्र

रविवार को मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में बाल-मेले का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में व्यंजनों के स्टाल लगाए तो वहीं स्नोव वर्ल्ड, स्टार डिस्को, भूत बंगला बनाकर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया।

कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि बीआरसी अजब सिंह राजपूत, उत्कृष्ट प्राचार्य नारायण सिंह ठाकुर ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में कई तरह के स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र स्नोव वर्ल्ड, स्टार डिस्को, भूत बंगला रहा। इसी के साथ कार्यक्रम के प्रत्येक स्टॉल से लोगों ने बच्चों के बनाए तरह तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। बाल मेले में लगभग 4000 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन ही नहीं किया बल्कि बच्चों की इस बेहतरीन मेहनत के लिए बच्चों की सराहना भी की। इस अवसर पर संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्शक भीम सिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार, शंकर लाल परमार, स्कूल समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य निर्मला सारसिया, वंदना वर्मा, स्वाति परमार, अंजली चौरसिया, करिश्मा चौपड़ा, सीमा बड़ोदिया, अनिता विश्वकर्मा, कविता ठाकुर, अंजू नावड़े, पिंकी प्रजापति, बिंदिया गोस्वामी आदि ने बच्चों की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashta News - mp news children39s made star disco ghost bungalow are the center of attraction


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KxhaTJ

1 comment:

Post Top Ad

Your Ad Spot