यह बात रविवार को लोक निर्माण व पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने खेड़ापति तालाब के सौंदर्यीकरण के भूमिपूजन समारोह में कही। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मैं आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार को बधाई देता हूं कि उन्होंने नगर की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही अपनी दूरदृष्टि से विकास की नई इबारत भी गढ़ी है। खेड़ापति कमल तालाब का सौंदर्यीकरण इसका प्रमुख उदाहरण है। मैं आष्टा नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं। मुझे खुशी है कि किसी शहरी निकाय के तालाब संरक्षण के लिए सबसे पहला प्रस्ताव मेरे अपने शहर आष्टा से मुझे मिला, जिसे मैंने तुरंत स्वीकृत किया। इससे प्रतीत होता है कि नपाध्यक्ष कैलाश परमार अपने नगर विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं।
निकाय चुनाव का कराया अभास, कहा-फिर आएंगे
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उपस्थित आमजनों को नगर निकाय चुनावों के आने का आभास कराया और आशीर्वाद मांगा। श्री वर्मा ने कहा कि आने वाला समय फिर से नगर सरकार के गठन का है। हम अपने विकास कार्यों के दम पर ही आपसे पुन: आशीर्वाद मांगने आपके बीच आएंगे।
हम मन की नहीं, अपनों की ही बात करते हैं
मंत्री श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर कहा कि हम मन की नहीं, बल्कि हमें अपनों की बात करना ही आता है। लंबे-लंबे भाषण नहीं बल्कि कम बोलकर बड़े कार्य करने में ही हम विश्वास रखते हंै।
49 लाख से खेड़ापति कमल तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
मप्र शासन पर्यावरण विभाग से शहरी जलीय निकायों के संरक्षण सीडब्ल्यूडी योजनांतर्गत 49 लाख की राशि खेड़ापति कमल तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत हुई थी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने प्रदेश के मंत्री श्री वर्मा का धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा ध्येय सिर्फ और सिर्फ नगर का विकास था, है और हमेशा रहेगा।
जब मंत्री जी से नगर की धरोहर खेड़ापति तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने मात्र 3 दिनों में 49 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर नगर पालिका को आवंटित भी की। इस तालाब के सौंदर्यीकरण से नगर के नागरिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों को सुबह-शाम सैर के लिए एक सुलभ स्थान प्राप्त होगा।
तालाब के लिए सज्जन वर्मा ने 49 लाख की राशि स्वीकृत कर नपा को आवंटित की
मंत्री श्री वर्मा का किया सम्मान
इस अवसर पर उपस्थित पार्षदों ने मंत्री श्री वर्मा को पुष्पमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह भगतजी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, नप उपाध्यक्ष खालिद पठान, जावर कांग्रेस अध्यक्ष कमल पहलवान, पार्षद अयाज पठान, राधिका राठौर, भूरू खां, बाबूलाल मालवीय, नरेंद्र कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि धनरूपमल जैन, घनश्याम जांगड़ा, सईद टेलर, जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर उपस्थित थे। संचालन डॉ. ओपी वर्मा और आभार पार्षद नरेंद्र कु शवाह ने माना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/342BHaI

No comments:
Post a Comment