भास्कर संवाददाता | बसई
उप तहसील बसई के ग्राम जैतपुर में एक जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर 35 भेड़ों का गले पर काटकर खून चूस लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार-सोमवार रात की है। सुबह भेड़ मालिक बाड़े में पहुंचा तो सभी भेड़ें मृत पड़ी थीं और गले पर काटने के निशान थे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
उप तहसील बसई का ग्राम जैतपुर भारतीय आर्मी की रेंज से सटा हुआ है। चारों तरफ घना जंगल है और जंगली जानवर भी रहते हैं। इसी गांव में मीहीलाल पुत्र देशराज पाल भेड़ें 35 भेड़ पाले हुए है। रोज की तरह मीहीलाल रविवार को सुबह भेड़ों को जंगल में चराने गया और रात में बाड़े में बांध दिया। आधी रात में आर्मी रेंज से कोई जंगली जानवर भेड़ों के बाड़े में घुस गया और एक-एक कर सभी 35 भेड़ों के गले पर काटकर खून चूस लिया जिससे सभी की मौत हो गई। एक अन्य ग्रामीण के अनुसार सुबह जब वह गाय का दूध निकालने जा रहा था तो उसने कुत्ते जैसे एक जानवर भागते देखा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32XW5YY

No comments:
Post a Comment