Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, August 23, 2021

'Tiger 3' की कहानी वहीं से होगी शुरू, जहां 'पठान' होगी खत्‍म! जानिए फिल्‍म से जुड़ी हर जरूरी बात

सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है। शुक्रवार, 20 अगस्‍त को दोनों सुपरस्‍टार्स 'टाइगर 3' (Tiger 3 shooting)की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए हैं। रूस में फिल्‍म के सेट से कुछ नई तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें सलमान खान का नया लुक उनके फैन्‍स को हैरान कर रहा है। बढ़ी दाढ़ी और बढ़े हुए बाल के साथ सलमान को देखकर (Salman Khan New Look) फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्‍म को लेकर जो नई जानकारी सामने आई है वो यह है कि रूस में सलमान खान इन दिनों ऐक्‍शन सीन्‍स की शूटिंग कर रहे हैं। जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, वो भी इन्‍हीं सीन्‍स की हैं। और तो और फिल्‍म की कहानी (Tiger 3 Story connected to Pathan) का शाहरुख खान की 'पठान' से भी तगड़ा कनेक्‍शन है।

सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 'टाइगर 3' (Tiger 3 shooting) की शूटिंग रूस में चल रही है। सलमान खान का नया लुक भी वायरल हो गया है। मजेदार बात यह है कि फिल्‍म की कहानी (Tiger 3 Story connected to Pathan) का शाहरुख खान की 'पठान' से भी तगड़ा कनेक्‍शन है।


'Tiger 3' की कहानी वहीं से होगी शुरू, जहां 'पठान' होगी खत्‍म! जानिए फिल्‍म से जुड़ी हर जरूरी बात

सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है। शुक्रवार, 20 अगस्‍त को दोनों सुपरस्‍टार्स 'टाइगर 3' (Tiger 3 shooting)की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए हैं। रूस में फिल्‍म के सेट से कुछ नई तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें सलमान खान का नया लुक उनके फैन्‍स को हैरान कर रहा है। बढ़ी दाढ़ी और बढ़े हुए बाल के साथ सलमान को देखकर (Salman Khan New Look) फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्‍म को लेकर जो नई जानकारी सामने आई है वो यह है कि रूस में सलमान खान इन दिनों ऐक्‍शन सीन्‍स की शूटिंग कर रहे हैं। जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, वो भी इन्‍हीं सीन्‍स की हैं। और तो और फिल्‍म की कहानी (Tiger 3 Story connected to Pathan) का शाहरुख खान की 'पठान' से भी तगड़ा कनेक्‍शन है।



'कार चेजिंग सीक्‍वेंस' की शूटिंग की फोटोज
'कार चेजिंग सीक्‍वेंस' की शूटिंग की फोटोज

इंस्‍टाग्राम पर सलमान खान के फैन क्‍लब ने फिल्‍म के सेट से कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। पोस्‍ट के कैप्‍शन में बताया गया है कि रूस में सलमान खान की ये तस्‍वीरें एक 'कार चेजिंग सीक्‍वेंस' यानी कार का पीछा करने वाले सीन की शूटिंग की हैं। वैसे, सलमान इसमें जिस लुक में नजर आ रहे हैं, वह 2012 में रिलीज 'एक था टाइगर' में एक सीन से मेल खाता है। यदि आपको याद हो तो 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्‍म में जब सलमान और कटरीना भागते हैं तो पासपोर्ट की फोटो से लेकर एयरपोर्ट पर रॉ और आईएसआई से बचने के लिए सलमान ने ऐसा ही एक लुक अपनाया था।



'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म
'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म

'टाइगर 3' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म है। साल 2012 में रिलीज 'एक था टाइगर' और 2017 में रिलीज 'टाइगर जिंदा है' के बाद सलमान और कटरीना एक बार फिर 'टाइगर' और 'जोया' के किरदार में नजर आएंगे। सलमान फिल्‍म में रॉ एजेंट 'अविनाश राठौड़' हैं, जिनका कोड नेम 'टाइगर' है। जबकि कटरीना आईएसआई की एजेंट जोया के रोल में हैं। दोनों पति-पत्‍नी हैं।



'बैंड बाजा बारात' वाले मनीष शर्मा कर रहे हैं डायरेक्‍ट
'बैंड बाजा बारात' वाले मनीष शर्मा कर रहे हैं डायरेक्‍ट

दिलचस्‍प बात है कि 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्‍ट कर रहे हैं। वह इससे पहले 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', 'शुद्ध देसी रोमांस' और शाहरुख खान की 'फैन' को डायरेक्‍ट कर चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्‍म 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्‍ट किया था, जबकि 'टाइगर जिंदा है' को अली अब्‍बास जफर ने डायरेक्‍ट किया था।



इमरान हाशमी बनेंगे फिल्‍म में विलन
इमरान हाशमी बनेंगे फिल्‍म में विलन

'टाइगर 3' अपनी दिलचस्‍प कास्‍ट‍िंग के कारण भी चर्चा में है। फिल्‍म में इमरान हाशमी विलन के रोल में हैं। यह दिलचस्‍प है, क्‍योंकि इमरान हाशमी इससे पहले किसी फिल्‍म में ऐसे अवतार में नजर नहीं आए हैं। लॉकडाउन में पर्दे पर सलमान से टक्‍कर लेने के लिए इमरान हाशमी ने गजब बॉडी भी बनाई है। यही नहीं, बताया जाता है फिल्‍म में इमरान हाशमी की एंट्री सीन पर 10 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है।



फिल्‍म में जोड़े गए हैं कई खतरनाक स्‍टंट सीन
फिल्‍म में जोड़े गए हैं कई खतरनाक स्‍टंट सीन

'टाइगर' फ्रेंचाइजी अपने ऐक्‍शन सीन्‍स के लिए भी पहचानी जाती है। बताया जाता है कि डायरेक्‍टर मनीष शर्मा ने इसी को ध्‍यान में रखते हुए 'टाइगर 3' में कई खतरनाक स्‍टंट सीन जोड़े हैं। इन सभी सीन्‍स की शूटिंग रूस में और दूसरे देशों में होनी है।



'पठान' के क्‍लाइमैक्‍स सीन से 'टाइगर 3' की शुरुआत
'पठान' के क्‍लाइमैक्‍स सीन से 'टाइगर 3' की शुरुआत

'टाइगर 3' को लेकर एक और मजेदार बात सामने आई है। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान और कटरीना 'टाइगर और जोया' बनकर कैमियो करेंगे। लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि जहां 'पठान' की कहानी खत्‍म होगी, वहीं से 'टाइगर 3' की कहानी शुरू होगी। यानी 'पठान' का क्‍लाइमैक्‍स सीन ही 'टाइगर 3' की शुरुआत होगी।



रूस के बाद तुर्की और ऑस्‍ट्र‍िया में होगी शूटिंग
रूस के बाद तुर्की और ऑस्‍ट्र‍िया में होगी शूटिंग

सलमान खान और कटरीना अभी एक महीने तक रूस में 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान को इसके बाद 'बिग बॉस 15' को भी होस्‍ट करना है। लेकिन फिल्‍म का इंटरनैशनल शेड्यूल अभी खत्‍म नहीं हुआ है। 'टाइगर 3' की शूटिंग आगे तुर्की और ऑस्‍ट्र‍िया में भी होनी है। प्रड्यूसर आदित्‍य चोपड़ा और डायरेक्‍टर मनीष शर्मा फिल्‍म को 'लार्जर दैन लाइफ' बनाने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gouObP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot