रोहित शेट्टी () के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) से इस हफ्ते निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के अलावा विशाल आदित्य सिंह () एलिमिनेट हो गए। विशाल के एलिमिनेशन से फैन्स नाराज हो गए और उन्होंने दुख जताया। विशाल से पहले आस्था गिल () और सौरभ राज जैन () भी अलग-अलग एपिसोड में बाहर कर दिए गए थे और उनके एलिमिनेशन को दर्शकों ने गलत ठहराया था। ये तीनों ही कंटेस्टेंट्स बेहद स्ट्रॉन्ग प्लेयर रहे, लेकिन किसी और के फैसले के कारण इनकी कुर्बानी ले ली गई थी। लेकिन अब ये तीनों ही कंटेस्टेंट्स 'खतरों के खिलाड़ी 11' में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Khatron Ke Khiladi 11 wild card entry) कर रहे हैं। जी हां, रोहित शेट्टी ने खुद इसकी अनाउंसमेंट की है और मेकर्स ने प्रोमो भी रिलीज किया है। प्रोमो में सौरभ राज जैन, आस्था गिल और विशाल आदित्य सिंह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करते दिख रहे हैं। तीनों को अपने सामने देख अन्य कंटेस्टेंट्स को जोर का झटका लगता है। प्रोमो में रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं, 'अब तक मुझे लगा है कि ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक मौका और मिलना चाहिए। बता दें कि इन तीनों के एलिमिनेट होने के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 11' में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, महक चहल, अनुष्का सेन, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल और वरुण सूद जैसे खिलाड़ी कंटेस्टेंट्स बचे थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zfoOJO

No comments:
Post a Comment