'' () 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। हर किसी का सपना होता है कि एक दिन उसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन () के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिले। जब यही मौका झारखंड के युवा वैज्ञानिक और शिक्षक ज्ञानराज () को मिला तो वह खुशी से फूले नहीं समाए। ज्ञानराज 'केबीसी 13' (KBC 13) की हॉटसीट पर पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बने हैं। ज्ञानराज हॉट सीट पर बैठने और अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। उन्होंने मन बनाया था कि वह उस खास मौके के लिए अपनी पसंदीदा ब्लू शर्ट पहनेंगे। लेकिन तब हैरान रह गए जब टीम ने उन्हें ब्लू के बजाय रेड शर्ट पहनने के लिए कहा। इसके पीछे एक खास वजह थी, जिसका खुलासा उन्होंने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में किया है। वाइट और ब्लैक कलर के कपड़ों पर पाबंदी ज्ञानराज ने इस दौरान बताया कि 'केबीसी 13' की टीम ने उनसे और अन्य कंटेस्टेंट्स से कम से 10-12 जोड़ी अलग-अलग तरह के कपड़े लाने के लिए कहा था। साथ ही कहा था कि कोई भी ब्लैक और वाइट कलर के कपड़े बिल्कुल भी न लाए। 10-12 जोड़ी कपड़े मंगवाए ज्ञानराज ने कहा, 'हमें बताया गया कि वाइट और ब्लैक कलर के कपड़े नहीं लाने है। जितने भी लोग वहां गए थे, उन्हें कहा गया था कि 10 से 12 जोड़ी कपड़े लेकर आओ। ज्यादा भी लेकर आ सकते हो। उसके बाद उनकी टीम तय करेगी कि कौन क्या कपड़े पहनेगा।' पढ़ें: नहीं पहनने दी ब्लू शर्ट उन्होंने आगे कहा, 'जब मेरी बारी आई तो मैं चाहता था कि यह वाली (ब्लू) शर्ट पहनें। लेकिन टीम ने इस कलर का कपड़े किसी और को असाइन कर दिए। अभी प्रोमो में मैं रेड कलर की शर्ट पहने दिख रहा हूं। वो शर्ट मुझे कंपनी की ओर से दी गई। मैं जो कपड़े लेकर गया था, उनमें मेरे पास रेड कलर का कुछ नहीं था। चूंकि सबको अलग-अलग रंग के कपड़े देने थे, इसलिए वो जो शर्ट मुझे दी गई वो कंपनी ने दी थी ताकि अलग लगें।' सेट पर जाने से पहले इन चीजों से पड़ा गुजरना 'केबीसी 13' के सेट पर जाने से पहले क्या-क्या हुआ? इस बारे में ज्ञानराज ने बताया, 'सेट पर जाने से पहले आपको एक होटेल में रखा जाता है। हम लोग 10 लोग थे और हमें एक होटेल में अलग-अलग फ्लोर पर रखा गया था। अगले दिन आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाता है। इसके बाद 3 दिन क्वारंटीन में रखा और फिर चौथे दिन शूट के लिए ले जाया गया। शूट के लिए सुबह साढ़े पांच बजे ही तैयार होने के लिए बोल दिया गया था। इसके बाद हम सेट पर पहुंचे तो वहां हमारा फिर एक टेस्ट किया गया और फिर एक रूम में बैठने के लिए कहा गया।' इन राउंड्स का किया सामना लेकिन ज्ञानराज को 'केबीसी 13' तक पहुंचने के लिए किन-किन राउंड का सामना करना पड़ा? ऐसी क्या चीजें थीं, जिनके जरिए वह 2 करोड़ लोगों में से चुने गए 200 लोगों में शामिल हुए और फिर 'केबीसी 13' की हॉट सीट तक पहुंचे? इस सबके बारे में ज्ञानराज ने विस्तार से बताते हुए कहा कि उनका सिलेक्शन करीब 2 करोड़ लोगों में से किया गया था। वह बोले, 'सिलेक्शन 2 करोड़ लोगों से शुरू हुआ। 2 करोड़ में से पहले 40 हजार लोग चुने गए। उसके बाद उनमें से 12 हजार का सिलेक्शन हुआ। उन 12 हजार में से भी ज्यूरी ने 1200 लोगों को सिलेक्ट किया। ज्यूरी में दो लोग थे, जिन्होंने इन 1200 लोगों को चुना। पहले ऑनलाउन जीके और वीडियो राउंड इन 1200 लोगों को पहले जीके राउंड दिया गया। इसमें उन्हें 30 मिनट का टाइम दिया गया, जिसमें 20 सवाल पूछे गए। हर सवाल का जवाब देने के लिए 20 सेकंड का टाइम दिया गया। जीके राउंड में आपकी जानकारी का टेस्ट लिया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन वीडियो राउंड होता है, जिसमें आपके बारे में सारी जानकारी पूछी जाती है। मसलन, आपका नाम, आपका क्या काम करते हैं। अपने बारे में बताइए। इन दो राउंड के जरिए कंटेस्टेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जाती है। पर्सनल इंटरव्यू राउंड बाद में इन 1200 लोगों को पर्सनल इंटरव्यू राउंड (PIR) के लिए कॉल किया जाता है और यह राउंड अलग-अलग जगहों या शहरों पर होता है। ज्ञानराज ने बताया, 'पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए इस बार लखनऊ, कोलकाता, भोपाल, मुंबई और ग्वालियर में सेंटर थे, जहां देशभर के अलग-अलग हिस्सों से सिलेक्ट किए गए 1200 लोगों को बुलाया गया था। वहां आपसे दोबारा जनरल नॉलेज का टेस्ट लिया जाता है ताकि यह देख सकें कि ऑनलाइन जीके राउंड में आपने कहीं से किसी की मदद तो नहीं ली। इसमें दो राउंड थे- पहला था जीके राउंड, जिसमें करीब 20 सवाल पूछे गए।' 15 दिन पहले से टच में टीम ज्ञानराज ने आगे बताया कि पर्सनल इंटरव्यू राउंड के बाद ज्यूरी ने 200 लोग सिलेक्ट किए। इसके बाद इन्हें 10-10 के बैच में मुंबई बुलाया गया। उन्होंने कहा, 'इसके लिए आपको 10-15 दिन पहले फोन आएगा कि आपको मुंबई आना है। इसके बाद से हर दिन 'केबीसी' टीम के लोग आपके संपर्क में रहेंगे और हर दिन कम से कम 2-3 घंटे बात करेगी और आपके बारे में और जानने की कोशिश करेगी। वो जानकारी पाने की कोशिश करेगी जो आप नहीं दे पाए हैं। 10 दिन पहले किया जाता है इन्फॉर्म 'जिन कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन होता है, उन्हें टीवी पर आने से 10-15 दिन पहले ही इन्फॉर्म किया जाता है। इसके बाद जो भी कंटेस्टेंट टीवी पर आने वाला होता है, उसकी एक स्टोरी शूट की जाती है। इसके लिए घर पर एक टीम भेजी जाती है। मेरे केस में भी मुंबई से टीम आई और पूरा दो दिन स्कूल का प्रोमो शूट किया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mo4YIC

No comments:
Post a Comment