(Arjun Kapoor), नसीरुद्दीन शाह (), तबू (), कोंकणा सेन शर्मा () और राधिका मदान () जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्म 'कुत्ते' का मोशन पोस्टर () रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर मजेदार है और आपका ध्यान खींचता है। जबकि इस फिल्म से जुड़ी एक और मजेदार बात है यह है कि इसे विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं। आसमान ()इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लव रंजन और विशाल भारद्वाज के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है। फिल्म थ्रिलर है और इसके पोस्टर ने पहली नजर में ध्यान खींचा है, क्योंकि इसमें हर ऐक्टर के चेहरे को कुत्तों की अलग-अलग नस्ल से रिप्लेस किया गया है। अर्जुन कपूर ने शेयर किया मोशन पोस्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'ना ये भौंकते हैं, ना ग़ुर्राते हैं… बस काटते हैं!' आसमान ने न्यूयॉर्क से की है फिल्म मेकिंग की पढ़ाईफिल्म 'कुत्ते' की कहानी आसमान और विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने मिलकर लिखी है। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन के स्टेज पर है। जबकि इस साल 2021 के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। आसमान भाद्वाज ने न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग की डिग्री ली है। वह इससे पहले '7 खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' फिल्म में पिता को असिस्ट भी किया है। विशाल बोले- मेरे लिए बहुत खास है ये फिल्मफिल्म 'कुत्ते' के बारे में बात करते हुए विशाल भारद्वाज कहते हैं, 'यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। मैं अपनी बार अपने बेटे आसमान के साथ इस तरह काम कर रहा हूं। मैं भी देखना चाहता हूं कि वह फिल्म को किस दिशा में ले जाते हैं।' इस फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज पहली बार लव रंजन के साथ भी काम कर रहे हैं। विशाल कहते हैं, 'मैं लव के निर्भिक अंदाज का मुरीद हूं। फिल्ममेकिंग को लेकर जो एटिट्यूड उनमें वह मुझे काफी पसंद है। मैं नसीर साहब, तबू, कोंकणा और राधिका के साथ काम कर चुका हूं। ऐसे में आसमान के साथ-साथ सभी के साथ दोबारा जुड़ना मेरे लिए सुखद एहसास है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XPHuSH

No comments:
Post a Comment