ऐक्ट्रेस () ने कम ही फिल्मों में काम किया है मगर वह फिर भी अपने काम के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल में मृणाल ठाकुर की फिल्म '' () रिलीज हुई थी। फरहान अख्तर के ऑपोजिट इस फिल्म में मृणाल के काम को काफी सराहना मिली है। मृणाल पिछले काफी समय से काम पर लौटने का इंतजार कर रही हैं। मृणाल ने हाल में अपने साथ घटी एक मजेदार घटना शेयर की है। यह घटना मृणाल के साथ तब हुई जब वह अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णोदेवी मंदिर गई थीं। मृणाल ने बताया, 'मैं तब छोटी बच्ची थी। शायद तब छठवीं क्लास में रही होऊंगी। तो, जब हम वहां टहल रहे थे तो हमारे आसपास बहुत सारे बंदर थे। मेरे साथ के सभी लोग उनसे बच थे क्योंकि बंदर बहुत शैतान होते हैं। मैं अपने हाथ में एक बैग पकड़े हुए थी। तभी एक बंदर मेरे पास दौड़ता हुआ आया बैग छीनकर ले गया।' मृणाल ने आगे बताया, 'बंदर की इस हरकत से मैं शॉक्ड रह गई। मुझे लगा कि अब मुझे वह बैग कभी वापस नहीं मिलेगा। दरअसल बंदर को लगा था कि उस बैग में खाना है लेकिन उसमें मेरा कैमरा था। जब बंदर को लगा कि उसमें खाना नहीं है तो वह चुपचाप मेरे पास आया और उसने बैग लौटा दिया। तब मुझे राहत मिली कि मुझे कैमरा वापस मिल गया।' बता दें कि मृणाल ठाकुर ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी सीरियलों से की थी। इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्मों से डेब्यू किया। बॉलिवुड में उन्होंने लव सोनिया से डेब्यू किया था जिसे विदेशों में काफी सराहना मिली थी। इसके बाद उन्होंने सुपर 30, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज और तूफान जैसी फिल्मों में काम किया है। मृणाल की अगली फिल्म शाहिद कपूर के ऑपोजिट () होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AN9VyV

No comments:
Post a Comment