Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, August 14, 2021

वीडियो: 'भुज' में नोरा फतेही ने दिलाई 'राजी' की आलिया भट्ट की याद, देशभक्ति देख गदगद हो जाएंगे आप

नोरा फतेही (Nora fatehi) इस वक्त अपनी लेटेस्ट फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में हैं। अपने डांस को लेकर फेमस रहने वाली नोरा फतेही ने इस फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन सीन दिया है और फिलहाल वह अपने डायलॉग को लेकर खूब छाई हैं। इस फिल्म में नोरा फतेही (हीना रहमान) 'राजी' की आलिया भट्ट की याद दिला रही हैं। यहां नोरा अजय देवगन की फिल्म 'भुज' में 'जालिमा कोका कोला' गाने और अपने डांस मूव्स तक सीमिल नहीं हैं। फिल्म में नोरा ने दमदार अभिनय किया है और काफी हद तक फिल्म के लीड कलाकारों को टक्कर देती नजर आ रही हैं। को लेकर फेमस रहीं नोरा ने इस फिल्म एक दिलेर देशभक्त महिला की भूमिका निभाई, जो पाकिस्तानी ऑफिसर के घर में घुसकर भारत के लिए जासूसी करती हैं। यह ठीक वैसा ही जैसा रोल आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'राजी' में निभाया था। हालांकि, नोरा की भूमिका उतनी लंबी नहीं, लेकिन जितना भी है तारीफ के काबिल है। इस वक्त सोशल मीडिया पर नारो के ऐक्शन सीन्स के साथ-साथ उनका दमदार डायलॉग भी सुर्खियों में हैं। फिल्म के एक सीन में नोरा कहती नजर रही हैं, ऐ खुदा, तेरी अदालत में मेरी एक ज़मानत रखना, मैं रहूं या ना रहूं मेरे हिन्दुस्तान को सलामत रखना।' नोरा का एक और सीन वायरल है, जिसमें उनसे कहा जा रहा है, 'मुसलमान होकर पाकिस्तान से गद्दारी की बात करती हो। जिसपर नोरा कहती है, 'पाकिस्तान ही इस्लाम का सबसे बड़ा दुश्मन है।' और देश के लिए अपनी जान पर खेल जाती हैं। इस फिल्म में नोरा ने लाजवाब ऐक्शन सीन किए हैं, जो काफी असरदार हैं। पाकिस्तानी अधिकारी के साथ फाइटिंग सीन से लेकर वहां की सिक्यॉरिटी में तैनात लोगों को जिस बहादुरी से चकमा देती हैं नोरा वह काफी लाजवाब है। इस फिल्म में ऐक्शन सीन के दौरान नोरा सचमुच घायल हो गई थीं और सीन फिल्म के सीन को और भी रियल बना देता है। बता दें कि अजय देवगन लीड स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया गया है, जिसमें देश की सेना के साथ भुज के पास के गांव की 300 महिलाओं ने भी हाथ मिलाया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m1NT7f

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot