'कातिल', 'त्रिदेव' और 'हातिम ताई' जैसी फिल्मों में अपने रोल्स के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने तब अपने फिल्मी करियर को छोड़ दिया जब 1996 में उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। वह अक्सर सलमान खान और उनके परिवार के फंक्शन्स में नजर आती हैं जिससे पता चलता है कि दो एक्स पूरी जिंदगी के लिए दोस्त भी हो सकते हैं। हाल के कुछ वर्षों में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्टर करना शुरू किया और तमाम लोगों को अपने फिटनेस वीडियोज से इंस्पायर किया। 9 जुलाई को संगीता अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि वह एक वेब शो के जरिए कमबैक करना चाहती हैं। ऐक्ट्रेस ने और क्या कहा, आइए जानते हैं...संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अब फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं।

'कातिल', 'त्रिदेव' और 'हातिम ताई' जैसी फिल्मों में अपने रोल्स के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने तब अपने फिल्मी करियर को छोड़ दिया जब 1996 में उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। वह अक्सर सलमान खान और उनके परिवार के फंक्शन्स में नजर आती हैं जिससे पता चलता है कि दो एक्स पूरी जिंदगी के लिए दोस्त भी हो सकते हैं। हाल के कुछ वर्षों में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्टर करना शुरू किया और तमाम लोगों को अपने फिटनेस वीडियोज से इंस्पायर किया। 9 जुलाई को संगीता अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि वह एक वेब शो के जरिए कमबैक करना चाहती हैं। ऐक्ट्रेस ने और क्या कहा, आइए जानते हैं...
संगीता को नहीं है पछतावा

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में संगीता ने पुरानों दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने बीच में ही अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया। उन्होंने कहा, 'जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे पछतावा नहीं होता है। मेरे पास चॉइस थी, मेरी शादी हो रही थी। मेरे पास पर्याप्त था क्योंकि मैं 15 साल की उम्र से काम कर रही थी। मैंने स्कूल के दिनों के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मुझे फैशन शोज में बहुत प्यार मिलता था, लोग चॉकलेट्स देते थे।'
पहले ऑर्गनाइज नहीं थी फिल्मी दुनिया

संगीता ने आगे कहा, 'कुछ लोगों ने मुझसे काम रोककर पढ़ाई पूरी करने को कहा। ये सब मैंने बहुत कम उम्र में देखा और लगा कि मुझे खुद को अलग जर्नी में सेट करना चाहिए। मैं सब छोड़ देने को लेकर भी खुश थी। फिल्मी दुनिया उस तरह से ऑर्गनाइज नहीं थी, जैसी आज है। मुझे डाउट्स थे कि कैसे मैं पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में बैलेंस कर पाऊंगी।'
अफेयर होने पर फिल्ममेकर्स नहीं देते थे काम

संगीता ने कहा कि बॉलिवुड में समय बदल गया है और आज ऐक्ट्रेसेस ना सिर्फ शादी बल्कि मां बनने के बाद भी काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'यह बेहतरीन है कि महिलाएं ऐसा कर पाने में सक्षम हैं। मेरे समय में तो अगर आपका किसी के साथ अफेयर होता था या आप कन्फर्म करते थे कि आपका बॉयफ्रेंड है तो फिल्ममेकर्स आपको फिल्मों में अप्रोच करना बंद कर देते थे। उन्हें चिंता होती थी कि क्या होगा, अगर ऐक्ट्रेस फिल्म के बीच ही शादी कर ली और प्रॉजेक्ट छोड़ दिया? आज बॉलिवुड काफी ज्यादा ऑर्गनाइज और प्रफेशनल हो चुका है। बेहतरीन कॉन्टेंट भी आ रहे हैं और वेब शोज से काफी रास्ते खुल रहे हैं।'
बहुत ज्यादा टच में नहीं

यह पूछने पर कि क्या इतने वर्षों में आप अपने पुराने दोस्तों के टच में रहीं, इस पर संगीता कहती हैं, 'जब मैं हैदराबाद गई तो नम्रता शिरोडकर से मिली। एक बार उर्मिला मातोंडकर से मुलाकात हुई। मैं बहुत ज्यादा टच में नहीं रही हूं लेकिन हां, इंडस्ट्री के बहुत से लोगों के साथ आमना-सामना हो जाता है।'
सलमान के साथ कैसा है रिश्ता

अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ कैसे वर्षों से टच में हैं, इसके जवाब में संगीता ने कहा, 'कनेक्शन्स नहीं टूटते हैं। कनेक्शन्स कभी दूर नहीं जाते हैं। आपके पार्टनर्स, स्कूल के दोस्तों का प्यार कभी कहीं नहीं जाता है। लोग आते हैं और जाते हैं। कोई भी लाइफ में पर्मानेंट नहीं होता है तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप कड़वाहट या गुस्सा महसूस करें। एक पॉइंट पर आप खुद को विकसित करते हैं। मेरी लाइफ में एक पॉइंट था जब मैं बचपना और बेवकूफी करती थी लेकिन अब मैं बढ़ गई हूं। जिंदगी अनुभवों से भरी है।'
जो ऑफर मिल रहा, उससे खुश नहीं

डिजिटल स्पेस के आने पर संगीता कहती हैं कि वह इस नए मीडिया के जरिए कमबैक करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं वेब शोज को एक्सप्लोर करना चाहूंगी। अगर मुझे ठीक लगता है तो मैं ऑफर स्वीकार करूंगी। जो ऑफर मिल रहा है, उससे खुश नहीं हूं। जिस तरह के काम को नए डायरेक्टर्स ऑडियंस के सामने पेश कर रहे हैं, उसे देखकर एक्साइटेड हूं। मैं कुछ रेग्युलर नहीं बल्कि डीप और इंट्रेस्टिंग करना चाहती हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yCUCYd

No comments:
Post a Comment