ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने साल 2002 में पहली बार कान में एंट्री मारी थी। यूं तो इस इवेंट मे ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती और खूबसूरत ड्रेस की वजह से हमेशा ही चर्चा में रही हैं, लेकिन कई बार उनके ड्रेसेस को लोगों ने पसंद नहीं किया। आइए, देखें वो तस्वीरें जब-जब ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी ड्रेसिंग की वजह से आलोचनाओं की शिकार हुई हैं।कान फिल्म फेस्टिवल 2021 (Cannes Film Festival) का आगाज हो चुका है। बीते 6 जुलाई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल एक महीने से भी अधिक समय तक चलने वाला है, जिसका अंत 17 जुलाई को किया जाएगा। यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की, जो कान फिल्म फेस्टिवल में अपना 20वां साल पूरा करने जा रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने साल 2002 में पहली बार कान में एंट्री मारी थी। यूं तो इस इवेंट मे ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती और खूबसूरत ड्रेस की वजह से हमेशा ही चर्चा में रही हैं, लेकिन कई बार उनके ड्रेसेस को लोगों ने पसंद नहीं किया। आइए, देखें वो तस्वीरें जब-जब ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी ड्रेसिंग की वजह से आलोचनाओं की शिकार हुई हैं।
जब हेवी जूलरी में दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी फिल्म 'देवदास' को प्रमोट करने पहुंची थीं। पीली साड़ी और हेवी जूलरी में ऐश्वर्या अपनी फिल्म को लेकर फील देने में सफल तो रहीं, लेकिन उनका हेवी जूलरी रेड कार्पेट पर काफी अटपटा लग रहा था। इस मौके पर ऐश्वर्या के साथ शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली भी नजर आए थे।
जब पैरट ग्रीन साड़ी में यूं दिखीं ऐश्वर्या

साल 2003 में ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पैरट ग्रीन साड़ी में पहुंचीं। इसे फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का अब तक का सबसे खराब अपीयरेंस कहा जाता है। कान फिल्म फेस्टिवल में विश्व सुंदरी के इस साड़ी वाले लुक की जमकर आलोचना हुई। केवल आउटफिट ही नहीं, उनके हेयरस्टाइल ने भी फैन्स को काफी हैरान किया था।
ऐश्वर्या को देख हैरान हुए फैन्स

साल 2003 में ही ऐश्वर्या ने 'Les Egares' के प्रीमियर पर यह हॉरिबल लॉन्ग स्कर्ट और हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला ड्यूब पहना था। ऐश्वर्या ने हाई बन बना रखा था और क्रिटिक्स को ऐश्वर्या का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और अपने इस लुक के लिए भी काफी आलोचनाएं सही पड़ी।
पिंक लहंगे में ऐश्वर्या

इसी साल यानी 2003 में पिंक हेवी एम्ब्रॉयडरी लहंगे में ऐश्वर्या को देख फिर लोग हैरान थे। इस आउटफिट के साथ डायमंड जूलरी का सिलेक्शन भी समझ से परे था। हालांकि, ऐश्वर्या ने कैमरे के सामने बिंदास अपना जलवा दिखाया।
फिर हुई आलोचना

साल 2003 में कान के रेड कार्पेट पर यलो ऑफ शोल्डर फ्लोरल गाउन के साथ हेवी इंडियन जूलरी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। ऐश्वर्या की इस जूलरी ने उनके बेहतरीन लुक को पूरी तरह खराब कर दिया था, जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी।
ऐश्वर्या का अंदाज देख लोगों ने डिजास्टर बताया

साल 2004 में जब ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं तो लोगों को इस साल कुछ बेहतर की उम्मीद थी। साल 2003 में ऐश्वर्या की ग्रीन साड़ी के बाद नीता लुल्ला साल 2004 में भी उनके लुक को रेड कार्पेट पर तारीफ नहीं दिलवा पाईं। 57वें इंटरनैशनल कान फिल्म फेस्टिवल में 'La Mala Educacion' की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या का अंदाज देख लोगों ने उन्हें डिजास्टर बताया। अपने रिवीलिंग और सेक्सी आउटफिट को लेकर उन्हें काफी आवोचनाएं झेलनी पड़ी।
वाइट और ब्लू गाउन में ऐश्वर्या

साल 2011 में कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक बार फिर ऐश्वर्या के अवतार ने फैन्स को झटका दिया। वाइट और ब्लू गाउन में ऐश्वर्या का यह अंदाज फैशन क्रिटिक्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐश्वर्या के लुक और उनके बढ़े वजन को लेकर भी उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी।
इस लुक को भी मिली खूब आलोचना

'Bride And Prejudice' को प्रमोट करने रेड कार्पेट पर पहुंची तो इस ब्लू ड्रेस और गले में फर वाले लुक ने लोगों को काफी हैरान किया। इसे ऐश्वर्या के बैड लुक में से एक बताया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xpv0xU

No comments:
Post a Comment