राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , 16 जुलाई को गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी करने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। जैसे-जैसे ही दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राहुल और दिशा की एक्साइटमेंट और नर्वसनेस बढ़ती जा रही है। राहुल वैद्य ने हाल ही बताया कि उनकी शादी की तैयारियां कैसी चल रही हैं और कौन-कौन उसमें परफॉर्म करेगा। 'स्पॉटबॉय' के साथ बातचीत में राहुल वैद्य ने बताया कि वह अपनी शादी को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं, पर थोड़े से नर्वस भी हैं क्योंकि उन्होंने शादी के लिए अपने कपड़े अभी तक तैयार नहीं करवाए हैं। वहीं दिशा परमार ने सब तैयारी कर ली है। अली गोनी और मीका सिंह करेंगे परफॉर्म जब राहुल वैद्य से पूछा गया कि उनकी शादी में कौन-कौन परफॉर्म करने वाला है तो राहुल वैद्य ने बताया उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों के अलावा दोस्त अली गोनी () और मीका सिंह () परफॉर्म करेंगे। राहुल की शादी पर बोले अली- उसके लिए बहुत खुश हूं बता दें कि अली गोनी ने हाल ही अपनी (Aly Goni Instagram) इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिनमें वह तोशी सबरी और अन्य लोगों के साथ डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे थे। वहीं हाल ही अली को जब मुंबई में पपराजी ने स्पॉट किया और राहुल की शादी को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके यार की शादी है तो इसलिए डांस तो जरूर करेंगे। वह बोले, 'राहुल बहुत खुश है पर मैं उन दोनों (राहुल और दिशा परमार) के लिए उससे भी ज्यादा खुश हूं।' राहुल बोले- शादी में शामिल होंगे 50 लोग राहुल वैद्य जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' () में नजर आएंगे। हाल ही शो के लॉन्च पर राहुल वैद्य ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे। वहीं जब कुछ मीडियापर्सन ने राहुल से शादी के वेन्यू के बारे में पूछा तो वह हंसे और बोले, 'प्लीज आना मत। सिर्फ 50 लोगों को ही परमिशन है।' हालांकि उन्होंने फिर सभी मीडियावालों को इनवाइट करते हुए कहा कि वह उन्हें मिठाइयां जरूर खिलाना चाहेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AHI3Nb

No comments:
Post a Comment