कॉमिडी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) । इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी अपने फेमस सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' पर एक बार फिर से थिरकती नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी ने इस गाने का टीजर शेयर किया है, जिसका फुल सॉन्ग कल यानी मंगलवार को रिलीज़ होने वाला है। गाने की इस शॉर्ट झलक में शिल्पा शेट्टी के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान जाफ़री के साथ ठुमके लगाती दिख रही हैं। फिल्म में शिल्पा शेट्टी परेश रावल की वाइफ की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में शिल्पा मुश्किल में फंसे मिज़ान जाफ़री की मदद करने की कोशिश करती हैं, लेकिन परेश रावल को लगता है कि उनकी वाइफ यानी शिल्पा शेट्टी का उनसे अफेयर है। इस फिल्म में अक्षय कुमाऱ और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के फेमस सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' कको रीक्रिएट किया है, जिसका पूरा फ्लेवर कल मंगलवार को फैन्स के सामने नजर आएगा। इन झलकियों में शिल्पा और मिज़ान जाफ़री की जोड़ी खूब जम रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AuQ1Jl

No comments:
Post a Comment