सोनम कपूर (Sonam Kapoor) उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच फिल्म की शूटिंग शुरू करके खत्म की। उनकी आने वाली फिल्म का नाम 'ब्लाइंड' है। ऐक्ट्रेस ने जनवरी 2021 में इसकी शूटिंग स्कॉटलैंड में की थी। हाल ही में सोनम ने फिल्म पर बात की। यही नहीं, उन्होंने इंडस्ट्री में पैसों के अंतर पर भी अपने विचार रखे और कहा कि वह इसके खिलाफ खड़ी हो सकती हैं, भले फिर इससे उन्हें खास तरह के रोल्स ऑफर ना हों। इंडस्ट्री बराबर होने में लगेगा समय सोनम ने बताया कि क्राफ्ट का उनके लिए कितना महत्व है और कैसे फिल्मों में महिलाओं का चित्रण बेहतर हुआ है मगर इंडस्ट्री बराबर हो, इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में पैसों का गैप 'हास्यास्पद' है और मैं इस पर बोल सकती हूं।। हालांकि, ऐसे केस में मुझे वैसे रोल्स नहीं मिलेंगे और मुझे उससे दिक्कत नहीं है। मैं यह अफॉर्ड कर सकती हूं।' किसी को जज करने का अधिकार नहीं सोनम ने आगे कहा, 'मुझे पिछले दो या तीन वर्षों में एहसास हुआ है कि मुझे किसी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है। मैं प्रिविलेज्ड हूं, इसलिए मुश्किल चॉइस करना असल में मुश्किल नहीं है।' अपकमिंग फिल्म में ब्लाइंड पुलिस अफसर का रोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' पर बात करते हुए सोनम ने बताया कि महामारी के दौरान वे सुबह से देर रात तक शूट करते थे। फिल्म में सोनम एक ब्लाइंड पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी जो सीरियल किलर के केस की जांच करती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hgU2tt

No comments:
Post a Comment