गीता कपूर को बचपन से ही डांस का शौक था। शौक कह लीजिए या फिर जुनून, लेकिन यही चीज उन्हें खींचकर फिल्मों में ले आई। गीता कपूर ने 15 साल की उम्र में फराह खान के डांस ट्रूप (Farah Khan) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।'गीता मां' (Geeta Maa) के नाम से मशहूर कोरियॉग्रफर और 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) की जज गीता कपूर (Geeta Kapur birthday) का 5 जुलाई को 48वां बर्थडे थे। इस खास मौके पर जानिए उनकी लाइफ से (Geeta Kapur unknown facts) जुड़ी दिलचस्प बातें। (Photos: Instagram@geeta_kapurofficial)

गीता कपूर को बचपन से ही डांस का शौक था। शौक कह लीजिए या फिर जुनून, लेकिन यही चीज उन्हें खींचकर फिल्मों में ले आई। गीता कपूर ने 15 साल की उम्र में फराह खान के डांस ट्रूप (Farah Khan) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
फराह खान के डांस ट्रूप से शुरुआत

गीता कपूर ने तब फराह खान को कई फिल्मों में डांस में असिस्ट किया, जिनमें 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्में शामिल हैं।
'कुछ कुछ होता है' में बैकग्राउंड डांसर

गीता कपूर कई फिल्मों में एक सेकेंडरी बैकग्राउंड डांसर के रूप में दिखीं। फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'तुझे याद ना मेरी आए' में गीता कपूर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आईं। इसके बाद वह फिल्म 'मैं हूं ना' के गाने 'गोरी गोरी' में भी नजर आईं। (फोटो: YouTube)
कई बड़े स्टार्स को सिखाया डांस

गीता कपूर ने कई फिल्मों में स्टार्स को डांस भी सिखाया और डांस सीक्वेंस भी कोरियोग्राफ किए। इसके बाद उन्होंने 2008 में डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) से टीवी की दुनिया में कदम रखे और शो को जज करने लगीं। 'डांस इंडिया डांस' के कई सीजन के अलावा गीता कपूर 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' और फिलहाल 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) को जज कर रही हैं।
48 की उम्र में भी सिंगल हैं गीता कपूर

गीता कपूर जितना अपनी प्रफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी है। 48 साल की उम्र में भी गीता कपूर सिंगल ही हैं और अब तक शादी नहीं की है। ऐसे में जब कुछ वक्त पहले उनकी मांग में सिंदूर लगी तस्वीरें वायरल हुईं तो फैन्स खुशी से झूम उठे और उन्हें बधाइयां देने लगे। हर कोई यह जानने को बेताब दिखा कि आखिर गीता कपूर ने किससे शादी की है? तब गीता कपूर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने शादी नहीं की है और वो तस्वीरें 'सुपर डांसर 4' के एक एपिसोड के लिए थीं।
इस मॉडल संग जुड़ा नाम

गीता कपूर भले ही अब तक सिंगल हों, लेकिन उनका नाम एक कोरियॉग्रफर और मॉडल के साथ जोड़ा गया था। साल 2016 में ऐसी खबरें आई थीं कि गीता कपूर कोरियॉग्रफर और मॉडल राजीव खिंची को डेट कर रही हैं। उस वक्त गीता और राजीव की ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। हालांकि गीता कपूर ने लिंक-अप की उन खबरों पर कुछ भी नहीं कहा था, पर राजीव खिंची के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की साथ में कई प्यारी तस्वीरें थीं।
(फोटो: Instagram@the_rajeevkhinchi)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xhP7hx

No comments:
Post a Comment