हाल ही फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस वक्त बेहद आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारियों (Shagufta Ali financial crises) से जूझ रही हैं। उन्हें अपनी चीजें बेचकर गुजारा करना पड़ रहा है। शगुफ्ता अली की स्थिति आज ऐसी है कि अब उनके पास बेचने के लिए भी कुछ नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में अब माधुरी दीक्षित () और 'डांस दीवाने 3' () की टीम ने उनकी आर्थिक मदद की है। माधुरी ने टीम की तरफ से शगुफ्ता (Madhuri Rs 5 lakh cheque to ) अली को 5 लाख रुपये का चेक दिया है। शगुफ्ता अली को हाल ही 'डांस दीवाने 3' में बतौर स्पेशल गेस्ट बुलाया गया था। शो में पहुंचकर शगुफ्ता अली ने अपनी बीमारी और स्ट्रगल में बताया, जिसे सुनकर माधुरी दीक्षित, भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) समेत सेट पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा। पढ़ें: अपना दुख बता रो पड़ीं शगुफ्ता, माधुरी ने चुप करवाया शगुफ्ता अली ने बताया, '36 सालों में से 32 साल बहुत बेहतरीन गुजरे। खूब काम किया, फैमिली को संभाला, अपनेआप को भी संभाला। लेकिन 4 साल पहले सब बदल गया। बहुत ऑडिशन दिए, बहुत चीजें हुईं, लेकिन कुछ भी वर्कआउट नहीं हो रहा था। उसी दौरान डायबीटीज की वजह से मेरे पैरों की तकलीफ बढ़ गई। वही डायबीटीज मेरी आंखों को अफेक्ट (प्रभावित) कर गई। ये 4 साल की तकलीफ मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई। पता नहीं क्यूं? मेरा घर है यह इंडस्ट्री। मैंने यहां 36 साल गुजारे हैं।' शगुफ्ता अली की कहानी सुनकर माधुरी उठकर स्टेज पर पहुंचीं और ऐक्ट्रेस को गले लगाकर उन्हें चुप करवाया। इसके बाद उन्होंने 'डांस दीवाने 3' की टीम की तरफ से 5 लाख रुपये का चेक दिया। अब तक इन लोगों ने की शगुफ्ता की मदद वहीं हाल ही शगुफ्ता अली ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि उनके टीवी शो 'परंपरा' की टीम के अलावा IFTA के प्रेज़िडेंट अशोक पंडित ने आर्थिक मदद की है। इसके अलावा कई और सिलेब्रिटीज ने शगुफ्ता की मदद के लिए हाथ बढ़ाया, जिनमें ऐक्टर जॉनी लीवर से लेकर शिविन नारंग और सुमीत राघवन तक का नाम शामिल है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jU4Y1Y

No comments:
Post a Comment