बॉलिवुड ऐक्टर () की पत्नी () बॉलिवुड फिल्मों और ऐक्टिंग से दूर रहती हैं, लेकिन वह किसी सेलेब्स से कम नहीं है। मीरा राजपूत अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग में हुए ठगी को लेकर खुलासा किया है। मीरा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन एक स्लिंग फोन कवर ऑर्डर किया था ताकि वर्कआउट के दौरान उन्हें फोन के लिए कोई अलग से बैग कैरी नहीं करना पड़े। लेकिन जब फोन कवर मिला तो वह डिस्प्ले पिक्चर जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता था। मीरा कहती हैं,' मैंने ऑर्डर किया ठीक उसके उलट मुझे एक कमजोर प्लासटिक मिली। मुझे एक स्लिंग कवर की जरूरत थी, जिससे वर्कआउट के दौरान भी मैं अपना फोन इस्तेमाल कर सकूं, क्योंकि मेरे टाइट्स में जेब नहीं है। मीरा राजपूत ने स्टिकर की तरफ इशारा करते हुए कहा,''कवर पर लगे टॉप क्लास स्टिकर्स मेरे फोन को गिरने से बचाएंगे।' मीरा राजपूत ने अपनी 5Th मैरिज एनिवर्सरी पर पति शाहिद कपूर के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा,'मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं, इसे बयां करने के लिए मेरा पास शब्द कम है। खुशनुमा 6 साल। मेरा प्यार, मेरी जिंदगी। मीरा और शाहिद कपूर ने 7 जुलाई साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों का एक बेटा और बेटी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AMxfxc

No comments:
Post a Comment