करीना कपूर खान () और सैफ अली खान () ने छोटे बेटे के नाम को लेकर बीते पांच महीनों से चर्चाओं का दौर जारी है। अभी तक तैमूर अली खान (Tamiur Ali Khan) के छोटे भाई के नाम को लेकर संभावनाएं ही जाहिर की जा रही थीं। लेकिन अब पहली बार इस नन्हे नवाब का नाम () सामने आया है। करीना कपूर ने 21 फरवरी, 2021 को छोटे बेटे को जन्म दिया था। खान और कपूर परिवार ने पहले दिन से बच्चे के नाम को लेकर चुप्पी बनाई हुई है। जबकि तैमूर के जन्म के एक हफ्ते बाद ही उनका नाम सामने आ गया था। हालांकि, तब इस पर खूब विवाद भी हुआ था। लेकिन अब छोटे बेटे के नाम को लेकर पहली जानकारी सामने आई है। प्यार से छोटे बेटे को 'जेह' बुलाते हैं सैफ हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' की खबर के मुताबिक, सैफ अली खान अपने छोटे बेटे को फिलहाल 'जेह' (Jeh) नाम से पुकारते हैं। बताया जाता है कि यह बच्चे का निकनेम है। जबकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस नन्हे मेहमान का नामकरण नहीं हुआ है। खान और कपूर परिवार में अभी भी बच्चे के नाम को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, सैफ अली खान से जब 'बॉम्बे टाइम्स' ने बच्चे के नाम को लेकर संपर्क किया तो उनकी ओर से खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया। बच्चे का नाम 'मंसूर' रखने पर भी हो रही बातबच्चे का नाम सैफ के पिता के मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर 'मंसूर' रखने पर भी विचार किया जा रहा है। वह पटौदी के नवाब और मशहूर क्रिकेटर थे। साल 2016 की 20 दिसंबर को सैफ और करीना पहले बच्चे तैमूर अली खान के पैरेंट्स बने थे। तैमूर को घर में प्यार से 'टिम' (Tim) बुलाते हैं। इसी साल 21 फरवरी को दूसरे बेटे का जन्म हुआ। छोटे बेटे के जन्म के साथ ही यह कपल अपने नए और बड़े घर में भी शिफ्ट हुआ। यह नया घर उनके पुराने बंगले के पास ही है। ऐसे में करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान नए घर की सजावट और इंटीरियर के काम में ही व्यस्त थीं। बहरहाल, फिलहाल नन्हे नवाब का निकनेम 'जेह' सामने आ गया है। ऐसे में अब इंतजार है कि खान और कपूर परिवार जल्द ही बच्चे के आधिकारिक नाम की भी घोषणा करेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3k13Cma

No comments:
Post a Comment