फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की लाइन प्रड्यूसर सराहना ने बीते 30 जून, 2021 को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। बॉलवुड ऐक्टर अनुपम खेर () को जैसे ही सराहना के निधन की खबर मिली वह बिल्कुल हैरान हो गए, क्योंकि हाल ही में उनकी बात हुई थी। अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सराहना के लिए एक लंबा- चौड़ा पोस्ट और उनका आखिरी मेसेज भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। अनुपम ने बताया कि सराहना ने यह मेसेज मुझे अपने निधन से कुछ दिन पहले ही भेजा था। अनुपम ने लिखा,'यह सराहना है। जब मैं देहरादून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहा था। तब वह 'कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रड्यूसर थीं। फिल्म की पूरी यूनिट ने पिछले साल 22 दिसंबर को फिल्म के सेट पर ही उनका जन्मदिन मनाया था। लॉकडाउन के कारण वह अपने होमटाउन अलीगढ़ चली गई थीं। वह अपने काम में शानदार थीं। मेरी मां के जन्मदिन पर सराहना ने प्यारा सा मेसेज भी भेजा था। मैंने उसे फोन किया था और काफी देर तक हमारी बात भी हुई थी, लेकिन आज मुझे उसके फोन से एक मेसेज आता है कि सराहना हमारे बीच नहीं रही। 30 जून को सराहना ने आत्महत्या कर ली। जिसे पढ़ने के बाद मैं पूरी तरह से हिल गया। मेसेज मिलते ही मैंने सराहना की मां को फोन किया और पता चला कि यह सच है। अनुपम अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं, 'डिप्रेशन, आज के यंग जनरेशन को काफी हद तक प्रभावित कर रही है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि उनकी मां और भाई को इस दुख से निपटने के लिए ईश्वर शक्ति दे।बहुत दुखद है। ओम शांति'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xv72Bh

No comments:
Post a Comment