Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, July 8, 2021

Haseen Dillruba Sequel के लिए फैन ने दिया 'खतरनाक' आइडिया, तापसी पन्‍नू भी सोच में पड़ गईं

तापसी पन्‍नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्‍म '' बीते शुक्रवार को रिलीज हो गई है। ओटीटी पर रिलीज हुई इस क्राइम-थ्र‍िलर-ड्रामा की अच्‍छी खासी तारीफ भी हो रही है। फिल्‍म की कहानी में कई ट्विस्‍ट्स हैं, जो दर्शकों को पसंद आए हैं, वहीं अब एक फैन ने फिल्‍म के सीक्‍वल () को लेकर () को एक आइडिया दिया है, जिसे सुनकर ऐक्‍ट्रेस भी सोच में पड़ गई। यही नहीं, तापसी ने फैन के ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए फिल्‍म की राइटर कनिका ढिल्‍लन () को भी टैग किया। मजेदार बात यह कि इस पर 'नेटफ्ल‍िक्‍स इंडिया' ने भी जवाब दिया। पहले जानिए 'दिनेश पंडित' कौन है 'हसीन दिलरूबा' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म 'नेटफ्ल‍िक्‍स' पर ही रिलीज हुई है। यदि आपने फिल्‍म देखी है तो 'दिनेश पंडित' के नाम से वाकिफ होंगे। अगर नहीं भी देखी है तो बता दें कि फिल्‍म की कहानी में दिनेश पंडित के नाम की कई बार चर्चा होती है। कहानी के हिसाब से वह एक उपन्‍यासकार हैं, जिनकी रानी यानी कि तापसी पन्‍नू फैन हैं। अब इतना तो ट्रेलर देखकर ही पता चल गया था कि रानी पर अपने ही पति रिशु के खून का इल्‍जाम है। अब कहानी में क्‍या होता है यह तो आपको फिल्‍म देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन छोटी सी जानकारी यह है कि इस कत्‍ल से दिनेश पंडित के उपन्‍यास का गहरा नाता है। फैन ने दिया ये दिलचस्‍प आइडियाअब ये तो हो गई फिल्‍म की कहानी की बात। अब आते हैं फैन के उस ट्वीट पर, जिसे देख तापसी पन्‍नू भी सोच में पड़ गईं। दरअसल, इस फैन ने तापसी और कनिका ढिल्‍लन को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सीक्‍वल के लिए एक आइडिया है... रानी को पार्ट-2 में पता चलता है कि रिशु ही दिनेश पंडित है... इसी ट्विस्‍ट के साथ क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचा जा सकता है!! यह मजेदार होगा...' ...और तापसी भी सोच में पड़ गईंअब आप समझ गए होंगे कि हमने शुरुआत में आपको कहानी और दिनेश पंडित की झलक क्‍यों दी। खैर, मनन शील भसीन नाम के इस यूजर के ट्वीट को तापसी ने रीट्वीट करते हुए कनिका ढिल्‍लन को टैग किया और लिखा, 'हम्‍ममममम रोचक है...' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ने भी किया रिप्‍लाई एक और दिलचस्‍प बात यह रही कि तापसी के इस ट्वीट पर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म 'नेटफ्ल‍िक्‍स' ने भी रिप्‍लाई किया। इसने लिखा, 'साजिश तेज हो रही है।' हालांकि, अभी तक फिल्‍मेकर्स ने यह तो नहीं बताया कि 'हसीन दिलरूबा' का सीक्‍वल आएगा या नहीं। लेकिन हां, फिल्‍म को जहां खत्‍म किया गया है, वहां से आगे की कहानी एक सीक्‍वल के तौर पर जरूर दिखाई जा सकती है। इधर, नेगेटिव रिव्‍यूज पर भड़कीं कनिका ढिल्‍लन'हसीन दिलरूबा' को विन‍िल मैथ्‍यू ने डायरेक्‍ट किया है, जबकि आनंद एल राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्‍ण कुमार इसके प्रड्यूसर हैं। फिल्‍म की थोड़ी आलोचना भी हो रही है, जिस पर इसकी राइटर कनिका ढिल्‍लन भड़क भी गई हैं। 'Mashable India' को दिए इंटरव्‍यू में जब कनिका से फिल्‍म की आलोचना को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, 'मेरे पास कुछ शानदार रिव्‍यूज आए हैं और मैं उन्हें अधिक महत्व देना चाहती हूं। हमारे देश में इसका कोई बेंचमार्क नहीं है कि कौन रिव्‍यू कर सकता है और कौन नहीं कर सकता। इसके लिए कोई शैक्षण‍िक योग्‍यता की भी जरूरत नहीं समझी जाती है। बस लोगों को एक प्‍लेटफॉर्म चाहिए होता है, लेकिन क्या मैं उनमें से हर किसी को को सुनने जा रहा हूं? नहीं मैं ऐसी नहीं हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hKX5t5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot