कार्तिक आर्यन ( next ) की अगली फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' है। कुछ दिनों से फिल्म के नाम को लेकर मध्यप्रदेश में काफी बवाल भी मचा हुआ था। अब फिल्म के निर्देशक समीर विदवान ने फिल्म के नाम को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। समीर ने अपने पोस्ट में लिखा,'किसी भी समुदाय या संगठन के सेंटीमेंट आहत करने का कोई इरादा नहीं था इसलिए हमने फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है। फिल्म का नाम पहले हमने 'सत्यनारायण की कथा' हमने जाने अनजाने में रखी थी। इससे किसी को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।' समीर विदवान आगे लिखते हैं,'फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम (Satyanarayan Ki Katha) भी इस फैसले का पूरा समर्थन कर रहे हैं। हम जल्द ही फिल्म के नए नाम की घोषणा करेंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने बताया था, 'मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था। अब इस फिल्म के जरिए मुझे सर के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर जैसे कलाकारों के विजन का हिस्सा हूं। 'सत्यनारायण की कथा' एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। समीर विदवान सर के साथ मुझे पहली बार काम करने का मौका मिल रहा है। कार्तिक आगे कहते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं, लेकिन साथ ही फिल्म को लेकर मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इस टीम में मैं अकेला सदस्य हूं जिसे नैशनल ऑवार्ड नहीं मिला है। फिल्म इस साल के आखिरी तक फ्लोर पर आ सकती है।' कार्तिक जल्द ही फिल्म 'धमाका' और 'भूल भुलैया 2' में दिखाई देंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yi3L8D

No comments:
Post a Comment