टीवी के पॉप्युलर शोज में शामिल रहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) को हाल ही 21 साल पूरे हो गए। इस मौके पर शो की पूरी कास्ट और प्रड्यूसर एकता कपूर () जश्न के मूड में दिखीं। शो में तुलसी का रोल प्ले करने वालीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी बेहद खुश दिखीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ( Instagram) अकाउंट पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और साथ में एक पोस्ट भी लिखा। स्मृति ईरानी को मलाल है कि 21 साल पहले उन्होंने और शो की पूरी टीम ने एक वादा किया था जो आज भी पूरा नहीं हो सका है। स्मृति ईरानी ने लिखा, 'हमने 21 साल पहले एक वादा किया था कि 'फिर मिलेंगे', लेकिन हम वो वादा निभा न सके। 21 साल पहले एक सफर की शुरुआत हुई थी जिसने कई लोगों की जिंदगी बदल दी। कुछ की जिंदगियों में खुशी आई तो कुछ नाराज हो गए। लेकिन जिन लोगों ने इसे देखा, इसमें काम किया, उनके जिंदगियों पर इसका बहुत प्रभाव पड़ा।' 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 3 जुलाई को 21 साल पूरे किए और एकता कपूर इस मौके पर पुराने दिनों में चली गईं। एकता कपूर ने अपने इस शो का एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'कई महीनों पहले इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी थी।' 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 में शुरू हुआ था और यह 2008 तक चला था। इसमें स्मृति ईरानी के अलावा मौनी रॉय (Mouni Roy), अमर उपाध्याय(), इंदर कुमार (Inder Kumar), रोनित रॉय (Ronit Roy), सुधा शिवपुरी (), हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani), गौरी प्रधान तेजवानी, रक्षंदा खान, तसनीम शेख, केतकी दवे और हुसैन क्वाजेरवाला जैसे स्टार्स नजर आए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TrrYuw

No comments:
Post a Comment