बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () और उनकी बहन रंगोली चंदेल () लगातार () को टारगेट करती रहती हैं। रंगोली ने एक बार फिर तापसी की हालिया रिलीज फिल्म '' () के लिए उन्हें टारगेट किया है। विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। यहां पढ़ें रिव्यू: रंगोली ने तापसी की परफॉर्मेंस का निगेटिव रिव्यू करते हुए कहा है कि तापसी की ऐक्टिंग में कोई गहराई नहीं है। रंगोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'माफिया का तैयार किया गया धोखा खुलकर सामने आ गया है। सब चुपचाप इस पर बात कर रहे हैं तो मैंने इस पर खुलकर बोलने का फैसला किया है। एक सिंगल टोन वाली ऐक्टर जिसकी कोई स्क्रीन प्रेजेंस नहीं है, कोई रेंज नहीं है, कोई व्यक्तित्व नहीं है को इंडियन सिनेमा की सबसे महान ऐक्ट्रेस के सामने खड़ा किया जा रहा है। यह न केवल कंगना की मिमिक्री और कॉपी करती है बल्कि उन्हें अप्रासंगिक और डबल फिल्टर भी बोलती है। आज इसको भी क्रिटिक्स ने नंगा कर दिया। ये गुब्बारा भी फूटना ही था, फूट गया।' वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जबकि कंगना और रंगोली ने तापसी को टारगेट किया है। इससे पहले भी रंगोली ने तापसी पन्नू को कंगना रनौत की 'सस्ती कॉपी' कहा था। हाल में उन्होंने तापसी के साड़ी लुक के लिए भी उन्हें टारगेट किया था। दूसरी तरफ तापसी ने भी कंगना की ट्विटर पर गैर-मौजूदगी के बारे में कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि कंगना उनके लिए कोई अहमियत नहीं रखती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां कंगना अपनी आने वाली फिल्मों थलाइवी, तेजस और धाकड़ में नजर आएंगी, वहीं तापसी हसीन दिलरुबा के बाद जल्द ही रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठु, लूप लपेटा, दोबारा और वो लड़की है कहां जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AokQQ1

No comments:
Post a Comment