बॉलिवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार और हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया। दिलीप काफी लंबे समय से बीमार थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के हिन्दुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही बॉलिवुड सेलेब्स उनके घर पर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। बॉलिवुड ऐक्टर धर्मेंद्र भी उन सितारों में से थे, जो उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। धर्मेंद्र, दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पर जैसे ही पहुंचे, उन्हें थामकर बिलख कर रो पड़े। अब धर्मेंद्र ने अपने भाई जैसे को-ऐक्टर दिलीप कुमार के बारे में इमोशनल कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि आखिरी बार मैंने अपने भाई को बाहों में लिया। इस फोटो में धर्मेंद्र जमीन पर बैठे हैं और ठीक उसके बगल में दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर रखा हुआ है। फोटो को साथ धर्मेंद्रे ने इमोशनल कर देने वाला मेसेज लिखा। उन्होंने लिखा, 'सायरा ने जब कहा, धरम, देखो साहब ने पलक झपकी है, दोस्तों मेरी जान निकल गई। मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें। दोस्तों, मुझे दिखवा नहीं आता, लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू भी नहीं कर पाता, कह जाता हूं।' इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर की थी। यह एक अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर है जिसमें धर्मेंद्र के गाल को दिलीप कुमार चूमते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन दिया, 'इंडस्ट्री के मेरे सबसे प्यारे भाई को खोने का बेहद दुख है। जन्नत नसीब हो, हमारे दिलीप साहब को।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hq2ffa

No comments:
Post a Comment