Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, July 8, 2021

अभिषेक बच्चन को दिलीप कुमार संग मिली डेब्यू फिल्म पर गदगद हो गए थे अमिताभ, कही थी इतनी सारी बात

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को अपनी पहली फिल्म यानी डेब्यू फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के पिता की भूमिका निभाने वाले थे। इस फिल्म से बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भी बॉलिवुड में कदम रखने जा रही थीं। अभिषेक बच्चन ने खुद से जुड़ी ये बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेरी पहली फिल्म आखिरी मुगल होने वाली थी। इस फिल्म में दिलीप साहब मेरे पिता की भूमिका निभाने वाले थे। मुझे याद है कि मेरे पापा ने उस वक्त मुझसे कहा था कि तुम्हें अपनी डेब्यू फिल्म में मेरे आदर्श के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। ये सम्मान पाने के लिए मुझे एक दशक से ज्यादा का वक्त लग गया था।' अभिषेक बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'मेरे पापा ने मुझसे कहा था कि तुम्हें दिलीप साहब को देखकर ज्यादा से ज्यादा सीखने को मिलेगा। ऐसे में इन पलों का ज्यादा से ज्यादा आनंद उठाओ। मैं कितना खुशकिस्मत था लेकिन, अफसोस यह फिल्म कभी बन ही नहीं सकी। मुझे महान दिलीप कुमार के साथ काम करने का सम्मान नहीं मिला। आज एक सिनेमा युग का अंत हो गया है। आज बहुत सी पीढ़ियां देखेंगी और सीख सकेंगी और दिलीप कुमार के हुनर को महसूस करेंगी। आपने अपने काम से जो हमें आशीर्वाद दिया है, उसके लिए शुक्रिया।' यहां बता दें कि अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी के डायरेक्टर जेपी दत्ता ही थे जो 'आखिरी मुगल' को भी डायरेक्ट करने वाले थे। इस फिल्म के जरिए अभिषेक के ऑपोजिट बिपाशा बसु बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही थीं। बता दें कि मशहूर ऐक्टर दिलीप कुमार का 7 जून 2021 को निधन हो गया। वह लंबे समय से सांस सम्बंधी समस्या से परेशान थे। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद दिलीप कुमार को 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले जून के पहले हफ्ते में भी इसी समस्या के चलते दिलीप कुमार को भर्ती किया गया था। दिलीप कुमार को तब बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन (bilateral pleural effusion) हो गया था और उन्हें आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, बताया गया था कि दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AGAN4n

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot