Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, July 5, 2021

जब जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा ने की थी गुंडों की ऐसी धुनाई, देखकर डर गए थे ऐक्टर

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपनी वाइफ की बहादुरी का किस्सा 'डांस दीवाने 3' के सेट पर सुनाया। दरअसल इस शो पर जैकी अपने दोस्त और ऐक्टर सुनील शेट्टी के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के होस्ट राघव जुयाल ने दोनों से एक सवाल किया कि क्या वे अपनी-अपनी वाइफ से डरते हैं? इसका जवाब देने के लिए दोनों ने हां लिखा हुआ पोस्टर उठाया। जैकी श्रॉफ ने बताया कि आयशा ने किस तरह उनके सामने उन गुंडों को जमकर धोया था।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ही नहीं बल्कि उनकी मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) भी ऐक्शन में माहिर हैं। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया, जब गुंडों से उन्हें और उनके दोस्त को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी वाइफ आयशा ने बचाया था।


जब जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा ने की थी गुंडों की ऐसी धुनाई, देखकर डर गए थे ऐक्टर

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपनी वाइफ की बहादुरी का किस्सा 'डांस दीवाने 3' के सेट पर सुनाया। दरअसल इस शो पर जैकी अपने दोस्त और ऐक्टर सुनील शेट्टी के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के होस्ट राघव जुयाल ने दोनों से एक सवाल किया कि क्या वे अपनी-अपनी वाइफ से डरते हैं? इसका जवाब देने के लिए दोनों ने हां लिखा हुआ पोस्टर उठाया। जैकी श्रॉफ ने बताया कि आयशा ने किस तरह उनके सामने उन गुंडों को जमकर धोया था।



उस घटना के बाद से बीवी से डरने लगे हैं जैकी
उस घटना के बाद से बीवी से डरने लगे हैं जैकी

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया कि जब से उन्होंने अपनी पत्नी आयशा (Ayesha Shroff) को उन गुंडों को धोते देखा है तब से वह उनसे काफी डरने लगे हैं। यह किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया, 'मुझमें और मेरे दोस्त के बीच कुछ ऐसी चीज हो गई वहां पे तो बहुत बड़ा गैंग आ गया था हमें वहां धोने के लिए। तो मैंने अपनी वाइफ आयशा को पहली बार देखा उन्हें धोते हुए। और तब से मैं उनसे डरता हूं।'



जैकी बोले- खाली नाम दादा है भीड़ू
जैकी बोले- खाली नाम दादा है भीड़ू

zoom से हुई बातचीत में जैकी ने कहा था, 'खाली नाम दादा है भीड़ू, मैं हमेशा डरता आया हूं आज से नहीं पहले से ही। मैंने नेपियन्स रोड पर एक दोस्त के लिए फाइट करते हुए देखा मेरी वाइफ को।'



13 साल की आयशा ने मां से कही थी जैकी से अपनी शादी की बात
13 साल की आयशा ने मां से कही थी जैकी से अपनी शादी की बात

जैकी श्रॉफ और आयशा की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है। आयशा ने यह किस्सा खुद सुनाया था। आयशा ने बताया था तब वह मात्र 13 साल की थीं जब उनकी मुलाकात जैकी श्ऱॉफ से हुई थी। इस पहली मुलाकात में ही उन्हें समझ आ गया था कि वह जैकी को ही अपना हमसफर बनाने वाली हैं। आयशा ने घर आकर अपनी मां से दिल की बात शेयर भी की थी और कहा था, 'आज मैं उस आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी।'



पहली बार आयशा को देखा था तब वह स्कूल यूनिफॉर्म में थीं
पहली बार आयशा को देखा था तब वह स्कूल यूनिफॉर्म में थीं

जैकी श्रॉफ ने जब पहली बार आयशा को देखा था तब वह स्कूल यूनिफॉर्म में थीं। उन्हें देखते ही जैकी अपनी दिल हार बैठे थे। दरअसल आयशा उस वक्त किसी रिकॉर्डिंग स्टोर में रिकॉर्ड खरीदने पहुंची थीं, जहां जैकी श्रॉफ भी थे। जैकी ने तब आयशा दत्त की रिकॉर्ड खरीदने में मदद की थी। और यहीं से उनके प्यार की गाड़ी चल पड़ी थी। फिर 1987 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।



16 साल छोटे ऐक्टर साहिल खान के साथ कथित अफेयर की भी खूब चर्चा
16 साल छोटे ऐक्टर साहिल खान के साथ कथित अफेयर की भी खूब चर्चा

हालांकि, आयशा श्रॉफ कुछ साल पहले खुद से 16 साल छोटे ऐक्टर साहिल खान के साथ कथित अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं। कुछ साल पहले आयशा श्रॉफ और साहिल खान बिजनस पार्टनर थे और इनके बीच कथित अफेयर की भी काफी चर्चाएं सामने आई थीं। यह खुलासा हुआ था कि जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने ऐक्टर साहिल खान की गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई थीं और इसे वकील रिजवान सिद्दीकी के साथ शेयर किया था।



आयशा ने बताया था- गे हैं साहिल
आयशा ने बताया था- गे हैं साहिल

बता दें कि आयशा श्रॉफ ने अपने बिजनस पार्टनर 'स्टाइल' फेम ऐक्टर साहिल खान के उस दावे को खारिज किया था कि दोनों के बीच रोमांटिक अफेयर था। आयशा ने सेशन कोर्ट में कहा था कि उनके और साहिल के बीच रोमांटिक अफेयर हो ही नहीं सकता, क्योंकि साहिल गे हैं। जबकि, साहिल ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि वह आयशा के साथ रिलेशनशिप में थे। यशा ने दावा किया था कि साहिल की पत्नी निगार ने उन्हें इसलिए तलाक दिया था क्योंकि वह गे थे, और उन्होंने साहिल को एक पुरूष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hf11D5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot