शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भले ही कई हिरोइनों के साथ जोड़ा जाता रहा हो। लेकिन उनका दिल तो ऐक्ट्रेस पूनम चंदीरमानी (Poonam Chandiramani) पर आया था। शत्रुघ्न सिन्हा को पूनम से पहली नजर में तब ही प्यार हो गया था, जब उन्होंने उन्हें ट्रेन में देखा था। शत्रुघ्न सिन्हा तो पूनम के प्यार में दीवाने थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन पूनम की मां को यह कतई गवारा नहीं था।शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हाल ही वाइफ पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के साथ 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में बतौर गेस्ट जज पहुंचे और उन्होंने वहां अपनी शादी का मजेदार किस्सा बताया। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि कैसे उनकी सासू मां (Shatrughan Sinha rejected by mother in law) ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भले ही कई हिरोइनों के साथ जोड़ा जाता रहा हो। लेकिन उनका दिल तो ऐक्ट्रेस पूनम चंदीरमानी (Poonam Chandiramani) पर आया था। शत्रुघ्न सिन्हा को पूनम से पहली नजर में तब ही प्यार हो गया था, जब उन्होंने उन्हें ट्रेन में देखा था। शत्रुघ्न सिन्हा तो पूनम के प्यार में दीवाने थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन पूनम की मां को यह कतई गवारा नहीं था।
ट्रेन में हुआ पहली नजर का प्यार

पहले आपको बताते हैं कि प्यार की कहानी ट्रेन से कैसे शुरू हुई। ट्रेन में जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम को देखा तो देखते ही रह गए। पूनम गजब की खूबसूरत थीं। मिस यंग इंडिया भी रह चुकी थीं। बताया जाता है कि जैसे ही ट्रेन चली तो पूनम ने रोना शुरू कर दिया। एक खूबसूरत लड़की इस तरह से अचानक ही रोई, यह शत्रुघ्न सिन्हा से बर्दाश्त नहीं हुआ। लेकिन वह पूनम के पास जाने में हिचक रहे थे।
चलती ट्रेन और पूनम का रोना...शुरू हुई कहानी

तब शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मैगजीन पर लिखा, 'इतनी सुंदर लड़की को रोना शोभा नहीं देता'। यह लिखकर शत्रुघ्न सिन्हा ने वह मैगजीन पूनम को दे दी। पर पूनम को वह हरकत सही नहीं लगी और उन्होंने मैगजीन फेंक दी। लेकिन किस्मत तो कुछ और ही चाहती थी। कुछ वक्त बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम एक बार फिर टकराए और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हो गई। शत्रुघ्न सिन्हा की तरह पूनम भी फिल्मों में आ गईं। पर इसी दौरान पूनम की मम्मी को इस बात की भनक लग गई कि उनकी बेटी शत्रुघ्न सिन्हा को पसंद करने लगी है और दोनों के बीच बेहद नजदीकियां हैं। इसकी कारण पूनम की मम्मी फिल्म की शूटिंग पर बेटी के साथ जाने लगीं।
सास ने ठुकराया-मेरी बेटी गोरी, तुम्हारा भाई कालिया

पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ठान लिया था कि वह कुछ भी हो जाए वह शादी तो पूनम से ही करेंगे। इसीलिए उन्होंने पूनम से शादी के लिए रिश्ता उनकी मां के पास भेजा पर पूनम की मां ने साफ इनकार कर दिया। शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता उनके भाई लेकर गए थे। लेकिन पूनम की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा के भाई से साफ कह दिया कि वह यह रिश्ता स्वीकार नहीं करेंगी। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनकी सासू मां ने उनके भाई से कहा था, 'मेरी बेटी गोरी है और तुम्हारा भाई कालिया है।' (फोटो: Instagram@filmszilla)
1980 में शादी

पर वक्त के साथ सारी कड़वाहट मिट गई और 5 साल तक पूनम को डेट करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे 1980 में शादी कर ली। इस तरह पूनम चंदीरमानी, पूनम सिन्हा बन गईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dJbnZI

No comments:
Post a Comment