Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, July 2, 2021

अनुष्का शर्मा, आलिया, दीपिका से लेकर शाहिद तक, खूब चल रहा सेलेब्‍स का कपड़ों का साइड बिजनेस

बॉलिवुड स्टार्स पर्दे पर अपने फैन्स को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। किरदार में ढलने के लिए वजन बढ़ाने की बात हो या फिर वजन कम करने की, सबकुछ कपने को तैयार रहते हैं सितारे। कई सितारे फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के अलावा अपना अलग बिजनेस भी करते हैं। जहां कुछ सिलेब्रिटीज़ के पास अपना रेस्ट्रॉन्ट है, वहीं कुछ के पास क्लोदिंग बिजनेस। जानते हैं, कौन-कौन से सितारे करते हैं अपना साइड क्लोदिंग बिजनेस।

बॉलिवुड में कई ऐसे सिलेब्रिटीज़ हैं जिनका फिल्मों के अलावा अपना क्लोदिंग बिजनेस है। ऐसे कलाकारों की लिस्ट में अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, रितिक रोशन जैसे कई नाम शामिल हैं।


अनुष्का शर्मा, आलिया, दीपिका से लेकर शाहिद तक, खूब चल रहा सेलेब्‍स का कपड़ों का साइड बिजनेस

बॉलिवुड स्टार्स पर्दे पर अपने फैन्स को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। किरदार में ढलने के लिए वजन बढ़ाने की बात हो या फिर वजन कम करने की, सबकुछ कपने को तैयार रहते हैं सितारे। कई सितारे फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के अलावा अपना अलग बिजनेस भी करते हैं। जहां कुछ सिलेब्रिटीज़ के पास अपना रेस्ट्रॉन्ट है, वहीं कुछ के पास क्लोदिंग बिजनेस। जानते हैं, कौन-कौन से सितारे करते हैं अपना साइड क्लोदिंग बिजनेस।



पॉप्युलर ब्रैंड Nush की मालकिन हैं अनुष्का
पॉप्युलर ब्रैंड Nush की मालकिन हैं अनुष्का

हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने मैटरनिटी के दौरान पहने हुए कपड़ों को ऑनलाइन बेचने के फैसले को लेकर चर्चा में रहीं। उन्होंने बताया था कि इससे मिले पैसे का इस्तेमाल एक एनजीओ स्नेहा मातृत्व सुरक्षा में करेगी साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। अनुष्का के शेयर किए पीस के जरिए 2.5 लाख लीटर पानी बचाया जा सकेगा। अनुष्का को इस तरह का आइडिया अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था। यहां बता दें कि अनुष्का पॉप्युलर ब्रैंड Nush की मालकिन हैं। खबर है कि उनके इस क्लोदिंग ब्रैंड की मार्केट वैल्यू 65 करोड़ रुपए है।



बच्चों के कपड़ों के लिए Ed-a-Mamma ब्रैंड
बच्चों के कपड़ों के लिए Ed-a-Mamma ब्रैंड

वहीं कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने भी बॉलिवुड से हटकर अपना हाथ इस बिजनस की ओर बढ़ाया है। आलिया भट्ट ने बच्चों के कपड़ों के लिए Ed-a-Mamma नामक ब्रैंड को हाल ही में लॉन्च किया है। इस बिजनेस में उन्होंने अपना पैसा ही लगाया है। आलिया अक्सर अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया करती हैं।



दीपिका पादुकोण ने अपना ब्रैंड All About You
दीपिका पादुकोण ने अपना ब्रैंड All About You

साल 2015 में दीपिका पादुकोण ने अपना ब्रैंड All About You लॉन्च किया था। बताया जाता है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Myntra का ऐक्ट्रेस के फैशन ब्रैंड में 100% स्टेक है।



सोनम कपूर का फैशन लाइन Rheson
सोनम कपूर का फैशन लाइन Rheson

सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर फैशन लाइन Rheson चलाती हैं। सोनम ने बताया था कि इस ब्रैंड को शुरु करने के पीछे उनका उद्देश्य वुमन एम्पावरमेंट था जो साल 2017 में उन्होंने लॉन्च किया था।



शाहिद का अपना ब्रैंड SKULT
शाहिद का अपना ब्रैंड SKULT

शाहिद कपूर का नाम भी ऐसे सितारों की लिस्ट में शामिल है। शाहिद का अपना ब्रैंड SKULT है। आप शाहिद के इस क्लोदिंग लाइन से अपने पसंसीदा कपड़े और एक्सेसरीज़ ऑनलाइन खरीद सकते हैं।



रितिक का पॉप्युलर क्लोदिंग लाइन HRX
रितिक का पॉप्युलर क्लोदिंग लाइन HRX

शाहिद कपूर ही नहीं रितिक रोशन भी अपना पॉप्युलर क्लोदिंग लाइन HRX चलाते हैं। खासकर उनके जिम वेयर की खूब चर्चा है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jH6LHH

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot