बॉलिवुड के दमदार ऐक्टर रहे ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जो शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर हुई थीं मगर उन्होंने इन्हें छोड़ दिया। ऐसी एक फिल्म '' थी जो शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर हुई थी मगर उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था। शत्रुघ्न ने 'शोले' जैसी फिल्म क्यों छोड़ दी थी, इसका खुलासा उन्होंने हाल में सिंगिंग टीवी रिऐलिटी शो '' में किया है। शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ शो में पहुंचे। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने जज हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक की मौजूदगी में परफॉर्मेंस दी। शो के दौरान जब हिमेश ने शत्रुघ्न ने 'शोले' छोड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'आप इसे मानवीय भूल कह सकते हैं। रमेश सिप्पी साहब बहुत अच्छी फिल्में बनाते थे। उन्होंने शोले बनाई जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई और यह फिल्म भारत रत्न और ऑस्कर विजेता सत्यजीत रे साहब को भी पसंद आई थी।' शत्रुघ्न आगे कहा, 'उस समय पर मैं लगातार फिल्मों की शूटिंग करता रहता था जिनमें 2 हीरो होते थे। आप इसे मानवीय भूल कह सकते हैं या मेरे पास डेट्स नहीं थीं, जिसके कारण मैं शोले फिल्म को साइन नहीं कर सका। मुझे आज भी इस बात का दुख है मगर साथ में खुशी भी है कि शोले के जरिए देश को जैसा नैशनल आइकन मिला और जो कि मेरे प्रिय मित्र भी हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'डेट्स के कारण कई बार फिल्में छोड़नी पड़ती हैं। यहां तक कि जब अमिताभ बच्चन 'कालीचरण' करना चाहते थे मगर फिर भी वह नहीं कर सके। यहां तक कि राजेश खन्ना, शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल ने भी बहुत सी फिल्में कई कारणों से रिजेक्ट की होंगी तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hbLNPx

No comments:
Post a Comment