पिछले काफी वक्त से विवादों में छाया 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही शो में बचे हुए सारे कंटेस्टेंट्स को वापस उनके घर भेज दिया गया था ताकि वो अपने लिए वोट जुटा सकें। इसी बीच मेकर्स ने इस सीजन की ट्रॉफी की झलक (Indian Idol 12 trophy) भी दिखा दी है। मेकर्स ने इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सिंगर आशा भोसले () गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगी। प्रोमो में पवनदीप राजन () स्टेज पर गाना गाते और आशा भोसले के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आशा भोसले ने 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी भी अनवील की, जिसे देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। 15 अगस्त को होगा 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले? 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले (Indian Idol 12 finale) कब होगा, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है फिनाले 15 अगस्त को होगा। 'टेली चक्कर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडियन आइडल 12' का आखिरी एपिसोड () 15 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा। इन कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले की रेस! 'इंडियन आइडल 12' में अभी पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल (), सायली कांबले (Sayli Kamble), निहाल तारो (Nihal Tauro), आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni), मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish) और शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हैं। बाहर हुए दानिश और शनमुखप्रिया? रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनमुखप्रिया और मोहम्मद दानिश 'इंडियन आइडल 12' से बाहर हो चुके हैं। अगर ऐसा हो तो 'इंडियन आइडल 12' को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। देखना यह होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसे मिलेगी। हालांकि अभी दानिश और शनमुखप्रिया के एलिमिनेशन की पुष्टि नहीं की गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AO3xIz

No comments:
Post a Comment