धनराज सागर शेल्के नाम (Dhanraj Sagar Shelke) के एक आर्टिस्ट ने ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) और ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग में ऑयल पोट्रेट तैयार की है। जिसे देखकर आप उनके टैलेंट को सलाम करेंगे। उनकी इस कारीगरी की हर तरफ तारीफ हो रही है। धनराज सागर शेल्के ने सलमान खान की पेटिंग में उनके पिता सलीम खान और माधुरी दीक्षित की पेटिंग में उनके पति श्रीराम नेने को भी जगह दी है।धनराज सागर शेल्के (Dhanraj Sagar Shelke) का कहना है कि वह भारत की सबसे पसंदीदा बॉलिवुड हस्तियों यानी सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की पोट्रेट बनाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

धनराज सागर शेल्के नाम (Dhanraj Sagar Shelke) के एक आर्टिस्ट ने ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) और ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग में ऑयल पोट्रेट तैयार की है। जिसे देखकर आप उनके टैलेंट को सलाम करेंगे। उनकी इस कारीगरी की हर तरफ तारीफ हो रही है। धनराज सागर शेल्के ने सलमान खान की पेटिंग में उनके पिता सलीम खान और माधुरी दीक्षित की पेटिंग में उनके पति श्रीराम नेने को भी जगह दी है।
'आर्ट में कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं'

धनराज सागर शेल्के ने कहा, 'मैं भारत की सबसे पसंदीदा बॉलिवुड हस्तियों यानी सलमान खान और माधुरी दीक्षित की पोट्रेट बनाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' धनराज शेल्के का कहा है कि आर्ट में कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं है।
गोल्ड से ऑयल पोट्रेट बनाने वाले भारत के पहले कलाकार

धनराज सागर शेल्के को आज भारत के पहले कलाकार के तौर पर जाना जाता है, जो दुनिया भर में 18 और 24 कैरेट गोल्ड से ऑयल पोट्रेट बनाते हैं। कई बॉलिवुड, हॉलिवुड, खेल हस्तियां द्वारा उनकी तारीफ की गई। धनराज सागर शेल्के को नैशनल और इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित किया गया है। उनके काम को दुनिया की कई प्रदर्शनियों में दिखाया गया है।
फैमिली बिजनेस छोड़ पूरा किया सपना

धनराज सागर शेल्के ने अपने फैमिली बिजनेस को छोड़कर अपने कलाकार बनने की इच्छा को पूरा किया और इसमें उनके परिवार ने उनका सपॉर्ट किया है। धनराज सागर शेल्के ने यह कला राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार मोहनराव गणपतराव वडांगेकर से सीखी और उनके डेडिकेशन को देखते हुए मोहनराव गणपतराव वडांगेकर ने उन्हें फ्री में सिखाने का फैसला किया क्योंकि उन्हें 5 बार बड़े कला केन्द्रों ने दाखिला देने से मना कर दिया था।
80 से ज्यादा कलाकारों को दे रहे हैं रोजगार

धनराज सागर शेल्के को बचपन से ही ड्राइंग में रूचि थी लेकिन कई तरह की समस्याएं हुईं। फिर उनकी लग्न ने उन्हें सफल बनाया। उन्होंने इस कला के लिए 11 साल दिए और बारीकी से इसके बारे में पढ़ाई की और जानकारी ली। धनराज सागर शेल्के आज के समय में 80 से ज्यादा कलाकारों को रोजगार दे रहे हैं और इन-हाउस आर्ट और ग्राफिक स्टूडियो के साथ एक स्पेशल आर्ट गैलरी के मालिक हैं। यहां पर वह हाइपरप्लास्टिक पेंटिंग, मूर्तिकला, 3 डी प्रिंटिंग, ग्राफिक्स पर काम करते हैं। उनका काम भारत और विदेशों दोनों जगह पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hoepUD

No comments:
Post a Comment