एंटरटेनर, डांसर और 'बिग बॉस' फेम () अपनी मस्ती, मजाक और कभी-कभी अजीब बातों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। शनिवार को राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह '666' नंबर से बचकर रहने की सलाह दे रही हैं। मुंबई में जिम के बाहर पपाराजी से बात करते हुए राखी कहती हैं कि 666 नंबर से बचकर रहना दोस्तों, क्योंकि यदि मरने के बाद भगवान ने देख लिया कि कहीं भी आपके शरीर पर यह नंबर है तो स्वर्ग में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिरी ये '666' नंबर का क्या चक्कर है और इसे 'शैतान का नंबर' (Satan's Number) क्यों कहा जाता है? राखी बोलीं- स्वर्ग जाना है तो 666 से बचकर रहेंराखी सावंत का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह कहती हैं, 'ओके दोस्तों, 666 से बचकर रहना। आपलोग अभी से दिमाग में डाल लो, क्योंकि मरने के बाद हमलोगों को स्वर्ग में जाना है, गॉड ने अगर देखा कि हाथ में 666 लिखा है या माथे पर 666 लिखा है या कहीं भी 666 का चिट डाला हुआ है, आपलोग स्वर्ग में नहीं जाआगे। आज से 5 साल के बाद आप लोगों को मेरी बात याद आएगी और इसको भी, इस वीडियो को भी लॉक मारकर रख लो।' बाइबिल के सिद्धांतों में है 666 का जिक्रखैर, राखी की बातें अपनी जगह हैं। लेकिन यह जरूर है कि उनकी बातों को सुनने के बाद 666 नंबर को लेकर हम सभी की दिलचस्पी बढ़ गई है। असल में 666 को 'शैतान का नंबर' भी कहा जाता है। 'बुक ऑफ रीविलेशन' के चैप्टर 13 में इसका जिक्र है। पहले समझिए कि ये आया कहां से। दरअसल, बाइबिल के सिद्धांतों के दूसरे भाग का नाम 'द न्यू टेस्टामेंट' है। 'बुक ऑफ रीविलेशन' को 'एपॉकिलिप्स ऑफ जॉन' या 'रीविलेशन फ्रॉम क्राइस्ट' भी बोलते हैं। यह बाइबिल के सिद्धांतों की फाइनल बुक मानी जाती है। इसी किताब की पांडुलिपियों में 'शैतान के अंक' 666 का जिक्र है। मॉर्डन पॉप्युलर कल्चर में भी 666 का मतलबदूसरी ओर, मॉर्डन पॉप्युलर कल्चर में 666 एंटी-क्राइस यानी ईशा मसीह का विरोधी या शैतान के प्रीतक की मान्यता मिली है। 666 का इस्तेाल कथित तौर पर शैतान को बुलाने के लिए किया जाता है। इस संख्या के संदर्भ 'सर्वनाशवादी ईसाई समूहों' और ईसाई विरोधी उपसंस्कृतियों में भी पाया जाता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A16JA8

No comments:
Post a Comment